MP Employment Fair : वाराणसी के अभ्यर्थियों को बडी संख्या में जॉब का सुनहरा अवसर

सांसद रोजगार मेला का 12 दिसंबर को राजकीय आईटीआई करौंदी में होगा आयोजन

0

MP Employment Fair : सांसद सांस्कृतिक महोत्सव’ एवं ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ की सफलता के बाद अब आगामी 12 दिसंबर को वाराणसी में ‘सांसद रोजगार मेला’ का वृहद आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेला राजकीय आईटीआई करौंदी परिसर में होगा. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम शनिवार को रायफल क्लब सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह रोजगार मेला वाराणसी जनपद के अभ्यर्थियों के लिए होगा. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में 221 से अधिक बड़ी-बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इसके माध्यम से जिले के अभ्यर्थियों को बडी संख्या में सेवायोजित होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. अब तक 4966 से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया है. उन्होंने अभ्यर्थियों से सेवायोजन विभाग के पोर्टल  (www.sewayojan.up.nic.in) पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से तथा क्यू आर कोड के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सांसद रोजगार मेला का अवसर उठाने को कहा. शिक्षण संस्थाओं में व्यक्तिगत रूप से जाकर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सांसद रोजगार में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है.

Also Read : बदल गए SIM card से जुड़े नियम, जाने नई जानकारियां 

सांसद रोजगार मेला के आयोजन के पूर्व शनिवार 02 दिसंबर को सेवायोजन विभाग द्वारा कार्यालय परिसर चौकाघाट में लगभग 45 कम्पनियों को आमंत्रित कर सेवायोजित कराया गया. सांसद रोजगार मेला के आयोजन के पूर्व ही कौशल विकास मिशन द्वारा भी प्री-प्लेसमेंट कराया जा रहा हैं. डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अभ्यर्थी सांसद रोजगार मेला के माध्यम से सेवायोजित होने के सुनहरा अवसर का लाभ उठाएं. प्रेसवार्ता के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More