जिस युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप उसी से हुई शादी
चंदौली जिले के जिस युवक पर उसी गांव की युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी बाद में उसी युवक से उसकी शादी हो गई. इस मामले में दोनों परिवारों को मिलाने में पुलिस की बड़ी भूमिका रही. गुरूवार को दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए. पुलिस की देखरेख और रिश्तेदारों की मौजूदगी में यह शादी हुई.
Also Read : नेता के वाहन से हो रही थी पशु तस्करी, आठ गोवंश बरामद
मौसी के आने-जाने के दौरान हुआ प्रेम सम्बंध
बबुरी थाना क्षेत्र के शाहपुर का निवासी चंदन यादव सैयदराजा थाना क्षेत्र के बुझारत की मड़ई निवासी अपनी मौसी के यहां आता-जाता था. इस दौरान उसकी मौसी के पट्टीदार की पुत्री खुशी यादव से उसके प्रेम सम्बंध हो गये. आरोप है कि चंदन शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से युवती से शारीरिक सम्बंध बनाता रहा. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने अपने परिवारवालों के राजी न होने की बात कहकर टालमटोल करने लगा. जब इसकी जानकारी युवती के घरवालों को हुई तो उन्होंने युवक के खिलाफ सीओ अनिरुद्ध सिंह को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई.
सीओ ने दोनों पक्षों को समझाया तो हुए शादी को तैयार
इसपर सीओ ने दोनों परिवारों को बुलाकर समझाया. मान-सम्मान और मुकदमा दर्ज होने के बाद जेल के चक्कर आदि के बारे में गंभीरता से समझाया. काफी पंचायत के बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों ने पीडीडीयू नगर के रेलवे कॉलोनी स्थित घोंघारी बाबा मंदिर में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी. इसके साथ ही दोनों परिवारों ने उचित मूहुर्त देखकर धूमधाम से गौना करने का फैसला लिया. इस मामले में सीओ डीडीयू अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि युवक और युवती बालिग और एक ही जाति के हैं. दोनों शादी के लिए राजी थे लेकिन युवक के परिजन नहीं मान रहे थे. दोनों पक्षों को समझाया गया तो वह मान गये. उधर, इस रजामंदी के बाद युवक व युवती की मंदिर में शादी तो हो गई. अब धूमधाम से गौने की तैयारी है.