गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन न मिलने से 30 बच्चों की मौत
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन न मिलने से 30 बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की मौत से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आप कोबता दें कि अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का करीब 69 लाख रुपए बकाया था जिसकी वजह से कंपनी ने सप्लाई रोक दी है। वहीं बीआरडी के सीएमएस का कहना है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने से नहीं हुई है।
आप को बता दें कि 9 अगस्त को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज का दौरा भी किया था लेकिन तब यहां पर सबकुछ सही और दुरुस्त व्यवस्थाएं दिखाने की पूरी कोशिश की गई थी।
Also read : 18 अगस्त को भोपाल दौरा करेंगे अमित शाह
अस्पताल के सीएमएस का मानना है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)