7.4 करोड़ से बदलेगी बनारस के राही टूरिस्ट बंगलों की सूरत
पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि पर सरकार ने उठाया कदम
# 3 करोड़ 3 लाख रुपये की पहली क़िस्त की गई जारी
यूपी पर्यटन विभाग अपने होटलों की क्षमता और सुविधाओं को बढ़ा रहा है. दूसरी ओर बदलते बनारस की तस्वीर देखने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है. इसके मद्देनजर योगी सरकार वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास राही टूरिस्ट बंग्लो का जीर्णोद्धार करा रही है. इसपर 7.4 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस कार्य के लिए सरकार ने 3 करोड़ 3 लाख रुपये की पहली क़िस्त जारी कर दी है.
क्यों कराया जा रहा बंग्लो का जीर्णोद्धार
त्योहारों और लंबी छुट्टियों के दौरान वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है. आम दिनों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दर्शन और बनारस घूमने आ रहे हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग मेहमानों को रोकने और लजीज व्यंजन परोसने की तैयारी कर रहा है. पर्यटन विभाग इसके लिए राही टूरिस्ट बंग्लो में कमरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसका जीर्णोद्धार भी कर रहा है.
ALSO READ:
बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल में 200 बिस्तर के विश्राम सदन का होगा निर्माण
क्या-क्या रहेगी सुविधा
पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि 7 करोड़ साथ चार लाख रुपये से कैंट
स्टेशन परेड कोठी स्थित टूरिस्ट बंग्लो में 14 नए कमरों का निर्माण हो रहा है. 20 कमरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके अलावा अंडर ग्राउंड पार्किंग, रेस्तरां आदि का निर्माण होगा, जिससे पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो. जानकारी दी कि राही टूरिस्ट बंग्लो में पहले यहां 24 कमरे थे। इनमें से 20 कमरों का जीर्णोद्धार हो रहा है. 14 नए कमरे बन रहे हैं. अत्याधुनिक सुविधा और बेहतरीन इंटीरियर के साथ टूरिस्ट बंगलो में अब 38 कमरे हो जाएंगे.