हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी का विशेष दिन है. इसे देव प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है. इस बार 23 नवंबर को यानी आज ये त्योहार मनाया जा रहा है.इस दिन सूरज उगने से पहले ब्रह्म मुहूर्त में शंख बजाकर भगवान विष्णु को जगाया गया. दिनभर महापूजा और भगवान का श्रृंगार होगा. शाम को भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप से तुलसी विवाह होगा और दीपदान किया जाएगा.पुराणों के मुताबिक विष्णु जी ने शंखासुर दैत्य को मारा था और उसके बाद चार महीने के लिए योग निद्रा में चले गए थे. फिर कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर चार महीने का वक्त पूरा होने के बाद जागते हैं.
लगन चालू
पौराणिक मान्यता ये भी है कि इसी दिन से भगवान विष्णु दोबारा सृष्टि चलाने की जिम्मेदारी संभालते हैं और इसी दिन से हर तरह के मांगलिक काम भी शुरू हो जाते हैं. इसलिए देव उठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने का महत्व है.
दीपदान की परंपरा
देव प्रबोधिनी एकादशी पर तीर्थ स्नान-दान, भगवान विष्णु की विशेष पूजा और शालिग्राम-तुलसी विवाह के साथ ही दीपदान करने की भी परंपरा है. इन सभी धर्म-कर्म से कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है.पुराणों में बताया गया है कि कार्तिक महीने में दीपदान से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं. 23 से 27 नवंबर तक कार्तिक त्रयोदशी, बैकुंठ चतुर्दशी और कार्तिक पूर्णिमा पर्व भी रहेंगे. इन 3 तिथियों में दीपदान से भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की विशेष कृपा मिलती है.
मंदिर में करें दर्शन, घर पर ऐसे करें पूजा
सुबह जल्दी जागकर स्नान कर निकट के किसी मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करें, प्रसाद अर्पित करें.घर के पूजा घर में साफ-सफाई कर पूरी शारीरिक स्वच्छता के साथ दीप प्रज्वलित करें.भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक कर पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें. इस दिन व्रत रखने का भी बड़ा विधान है जो अपनी क्षमता के अनुरूप आप कर सकते हैं.
तुलसी विवाह की परंपरा भी है इस दिन
इस दिन भगवान विष्णु के शालग्राम अवतार और माता तुलसी का विवाह किया जाता है.भगवान की आरती करें. उन्हें सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर रखें क्योंकि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं.इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें। इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें.