आखिर क्या है हलाल सर्टिफाइड, जिस पर सरकार ने लिया एक्शन …

आज से हलाल प्रोडक्ट जब्त कर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

0

UP: प्रदेश में हलाल प्रोडक्ट की बिक्री आखिरकार योगी सरकार ने बैन कर दिया है. बैन के बाद अब प्रदेश में हलाल की बिक्री नहीं हो सकेगी. यह सब खाद्य आयुक्त के आदेश के बाद हुआ है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से हलाल का मामला चर्चा में है. आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में ऐशबाग के मोतीझील निवासी शैलेन्द्र की शिकायत के बाद हज़रतगंज थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी जिसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने एक्शन लिया है.

दर्ज हुआ मामला…

आपको बता दें शिकायतकर्ता के बाद इस मामले में धारा 120 बी, 153 ए, 298, 384, 420, 471 और 505 के तहत दर्ज किया गया है. वहीँ, इस मामले पर सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि चेन्नई स्थिति हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली स्थिति जमीयत उलमा हिन्द हलाल ट्रस्ट, मुंबई स्थिति जमीयत उलमा महाराष्ट्र और मुंबई स्थिति हलाल कौंसिल ऑफ इंडिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

क्या होता है हलाल सर्टिफाइड….

हलाल सर्टिफाइड का मतलब है कि इसे इस्लामी कानून का पालन करते हुए बनाया गया है. आपको बता दें कि भारत में कई कंपनियों के द्वारा हलाल प्रमाणीकरण दिया जाता है. हलाल प्रकरण निकाय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जबकि और किसी के पास कोई प्रमाण नहीं है.

प्रदेश में क्यों बन रहा हलाल सर्टिफाइड का मुद्दा….

प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड देने वाली कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीरता से ले रहे है और पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने की बात कह रहे है. वहीँ, अब बताया जा रहा है कि प्रदश में जल्द ही हलाल सर्टिफाइड पर बैन लग सकता है. क्यूंकि इससे पहले वनडे भारत ट्रेन में हलाल चाय का एक मामला सामने आय था जहाँ कुछ यात्रियों ने इस पर सवाल उठाया था कि अगर यह उत्पाद वेज है टी इसे हलाल सर्टिफाइड की क्या जरूरत. अगर यह सिर्फ मुसमानों के लिए है टी दूसे धर्म के लोग क्यूब बाध्य हों.

क्या है हलाल उत्पाद का मतलब….

आपको बता दें कि हलाल एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है अनुमति योग्य. और हलाल सर्टिफाइड का मतलब है कि इसे इस्लामिक कानून के मुताबिक स्वीकार किया गया हो. इस प्रोडक्ट्स से मुस्लिम समुदाय को यह विश्वास होता है कि यह उत्पाद उनकी संस्कृति और मान्यताओं के मुताबिक है. भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशों में ज्यादा से ज्यादा हलाल प्रोडक्ट बेचे जातें है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More