Visakhapatnam Fire. विशाखापत्तनम बंदरगाह पर देर रात लगी भयंकर आग में कम से कम 25 नावें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं. आग इतनी भयानक थी कि इंडियन नेवी के जहाज को मौके पर बुलाना पड़ा. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू किया. जानकारी के लिए बता दें इस अग्निकांड में करीब 4 से 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है क्योंकि एक नाव की लागत करीब 15 लाख रुपए आती है। स्थानीय फिशरमैन ने इस अग्निकांड के लिए कुछ अपराधियों पर शक जताया है.
क्या कहती है विशाखापत्तनम पुलिस…
विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त का कहना है कि देर रात मछली पकड़ने वाली नाव में आग लगी। नाव को अलग कर किनारे भेज दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह आग ज्यादा दूर तक न फैलने पाए. जब आग लगी तो तेज हवाएं चल रही थीं. जिसकी वजह से दूसरी नावें भी आग की चपेट में आ गईं. सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि नावों पर डीजल के कंटेनर रखे हुए थे जिसकी वजह से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और पूरा एरिया ही आग की चपेट में आ गया.
मछुआरों ने किस पर जताया है शक…
विशाखापट्टनम में आग लगने की घटना को लेकर स्थानीय मछुआरों ने कुछ अपराधियों पर शक जताया है. यह भी कहा जा रहा है कि मछुआरों के बीच आपसी विवाद की वजह से भी किसी एक पक्ष द्वारा आग लगाई गई होगी, जो बाद में सभी 25 नावों को अपनी चपेट में ले लिया. मछुआरों ने कहा कि उनकी आजीविका का एकमात्र साधन नावें इस आग की भेंट चढ़ गई हैं. वे अब क्या करेंगे यह समझ में नहीं आ रहा है. आग के दौरान कुछ नावों में ब्लास्ट भी हुआ जिसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया और हालात कंट्रोल में किया गया.
दुबई के बाजारों में रौनक बिखेरेगा काशी का यह फल…
करीब 30 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका…
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुरुआत में एक नाव में आग लगी थी, जिसने धीरे-धीरे 40 नावों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान तेज धमाके भी हुए, जिनका कारण नाव में रखा ईंधन और गैस सिलेंडर बताया जा रहा है. इस हादसे में करीब 30 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है. एक बडी नाव की कीमत 40 लाख बताई जा रही है.