शेन्निस पलासियोस ने जीता Miss Universe 2023 का खिताब

भारत टॉप 10 की दौड़ से भी रहा बाहर

0

जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना, सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में 19 नवंबर को मिस यूनिवर्स 2023 का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर मिस यूनिवर्स 2023 के विजेता घोषित किए गए. इसमें निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया है. साल 2022 की मिस यूनिवर्स रही आरबोनी गेब्रियल ने शेन्निस को ताज पहनाकर यह खिताब दिया.

जानें कौन रहा फस्ट और सेकेंट रनर

मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब निकारागुआ की शेन्निस पालासियोस के नाम होने के साथ साथ इस खिताब की दूसरी रनर-अप ब्यूटी पेंजेंट में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन रही. वहीं थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया।

-यहां देखें वीडियो

भारत का श्वेता ने किया प्रतिनिधित्व

जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना, सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में आयोजित मिस यूनिवर्स 2023 की प्रतियोगी का प्रतिनिधित्व भारत की श्वेता ने किया. उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने शीर्ष 10 फाइनलिस्ट में जगह बनाई, लेकिन शीर्ष 20 में नहीं. पाकिस्तान ने भी इस साल मिस यूनिवर्स में पहली बार भाग लिया.

ऐसा रहा विनिंग मूवमेंट

शेन्निस पलासियोस ने मिस यूनिवर्स पुरस्कार जीतने के बाद भावुक दिखाई दीं. उसकी आंखें भर आईं और उसने भगवान को धन्यवाद करती हुई नजर आईं. जीत के इस पल में उनका गाउन कैरी व्हाइट शिमरी पत्थर से बना था. वहीं सामने आए वीडियो में शेन्निस ने एन्टोनिया पोर्सिल्ड का हाथ थामते हुए नजर आई. उन्हें उनका नाम बताया गया तो वे आश्चर्यचकित होकर रोने लगीं. इस बीच रनर अप बनने वाली एन्टोनिया पोर्सिल्ड भी थोड़ा मायूस दिखाई दीं.

also read : भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा रहा भारी 

इतने देशों की सुदंरियों ने लिया था भाग

मुकाबले में 84 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. यह 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन था. इस 72वीं प्रतियोगी में इस साल शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. अमेरिकी टेलीविजन होस्ट जेनी माई, मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो और मारिया
मेननोस ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More