वाराणसी में तेज रफ्तार आटो पलटने से रेलकर्मी की मौत, पांच घायल
नाबालिग चला रहा था आटो, घायलों में दो की हालत गंभीर
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पुलिस बूथ के पास शनिवार की सुबह छह बजे सवारियों से भरी तेज रफ्तार आटो डिवाइडर से टकराकर पलटने से एक यात्री की मौत हो गई व दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना में मृत यात्री की पहचान मऊ नई बस्ती निवासी 50 वर्षीय रेलकर्मी हरेंद्र नाथ यादव के रूप में हुई है. वह छठ पूजा के लिए घर जा रहे थे. घायलों में दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने हरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिवाइडर से टकराकर हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 16 साल का नाबालिग ऑटो चला रहा था. वह आटो में दीनदयाल नगर (मुगलसराय) स्टेशन से सवारियां लेकर राजघाट पुल से भदऊ चुंगी की तरफ बढ़ा ही था कि पुल के मोड़ पर अचानक आटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. दुर्घटना देख आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों की मदद में जुट गये. पास के पुलिस बूथ से पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक ने हरेंद्रनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा रानी की सराय (आजमगढ़) के अंकुर (18), चंदौली के रवि यादव (16), जौनपुर की संध्या श्रीवास्तव (30), मऊ के दोहरीघाट की बबिता (21) और फूलपुर के रवि प्रकाश (18) घायल हो गये.
also read : शमी के गांव अमरोहा में बनेगा स्टेडियम
फौज से रिटायर होकर रेलवे में कर रहे थे नौकरी
उधर, पुलिस की सूचना पर हरेंद्रनाथ के बेटे मंडलीय अस्पताल पहुंचे. बेटे ने बताया कि उसके पिता रिटायर्ड फौजी थे. रिटायरमेंट के बाद रेलवे में नौकरी कर रहे थे. छठ पूजा के लिए वह ड्यूटी से घर जा रहे थे. ट्रेन से मुगलसराय स्टेशन उतरने के बाद वह वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचे. इसके बाद दूसरी ट्रेन से मऊ जाते. उन्होंने ट्रेन का टिकट बुक करा लिया था. उधर, दुर्घटना में घायल संध्या श्रीवास्तव (30) की जांघ की हड्डी टूट गई है, वहीं मऊ की बबिता (21) के पैर में चोट आई है.