फाइनल में जीत ही नहीं बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
अहमदाबाद में मुमकिन है आस्ट्रेलिया की हार
7547 दिनों बाद क्रिकेट के इतिहास में एक बार फिर से वो दिन दोहराया जाने वाला है, जिसे साल 2003 में टीम इंडिया ने काले दिन के तौर पर जीया था. इतिहास भले उस दिन को दोहराने वाला है, लेकिन टीम के खिलाड़ी उसका बदला लेने उतरने वाले हैं. जी हां, वो तारीख थी 23 मार्च 2003 जब जोहान्सबर्ग में ओडीआई वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. उस दिन वो पहला मौका था जब भारत और आस्ट्रेलिया विश्वकप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने थे. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने 140 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 359 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. तब ऐसे लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए मुश्किल मना जाता था.
2003 में मिली थी हार
टीम इंडिया ने रनचेज शुरू किया. सचिन तेंदुलकर ने पहले ही ओवर में ग्लेन मैक्ग्रा को चौका जड़ा, लेकिन वह पांचवी गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद वीरेंद्र सहवाग (81) और राहुल द्रविड (47) को छोड़कर सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे. इस तरह टीम इंडिया उस मैच को 125 रनों से हार गई. इस हार ने टीम इंडिया को तब बड़ा दर्द दिया था, क्योंकि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में बेजोड़ रही थी. वह एकमात्र लीग मैच भी ऑस्ट्रलिया से ही हारी थी. उस वर्ल्ड कप हार की तारीख 23 मार्च 2003 से 19 नवंबर 2023 फाइनल के बीच कुल 7547 दिनों का फासला है. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली उस हार का सूद समेत हिसाब चुकाने उतरेगी. उस टीम इंडिया में तब राहुल द्रविड थे, जो अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं. उस मुकाबले में अजीत अगरकर थे, जो वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया मे चीफ सेलेक्टर हैं. ऐसे में नामुमकिन है कि, आस्ट्रेलिया से बदला लेने का यह दूसरे अवसर का फायदा टीम इंडिया नहीं उठाएगी.
निश्चित जीत की दूसरी वजह
साल 2023 के फाइनल मैच टीम इंडिया के जीतने के पीछे की दूसरी वजह यह भी है कि, अहमदाबाज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम यानी मोटेरा स्टेडियम में इंडिया कभी भी मैच नहीं हारी है. कुल मिलाकर, टीम इंडिया ने इस वेन्यू पर 3 वनडे वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. टीम इंडिया ने इन तीनों में ही जीत हासिल की है। 26 अक्टूबर 1987 को, भारत ने पहली बार अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. जिसमें जिम्बाब्वे ने पहले 50 ओवर्स में 191/7 का स्कोर बनाया. जवाब में भारत ने 48 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया.
साल 2011 में टीम इंडिया ने अहमदाबाद में हासिल की थी जीत
2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दूसरा मैच अहमदाबाद में खेला गया था, तब भारत ने वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को हराया था. 24 मार्च को पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 260/6 का स्कोर बनाया था. जवाब में भारत ने 5 विकेट से मैच जीता. उस मैच में विराट कोहली ने 24 रन बनाए थे. हाल ही में 14 अक्टूबर को भारत ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था.
अहमदाबाद में रोहित बन जाएंगे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
अहमदाबाद में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं. रोहित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 342 रन तोड़ने के करीब हैं. 36 रन बनाते ही हिटमैन इस वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं, इस वेन्यू पर किंग कोहली लगातार खेल रहा है. यहाँ उन्होंने 8 मैचों में 24 के एवरेज से 192 रन बनाए हैं..
also read : 20 साल बाद फिर आमने- सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, क्या रोहित दोहराएंगे कपिल का रिकॉर्ड…
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में ओवरऑल हेड टू हेड
कुल मैच 150
भारत जीते 57
ऑस्ट्रेलिया जीता 83
टाई 0
कोई परिणाम नहीं 10
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में
कुल मैच 13
भारत जीता 5
ऑस्ट्रेलिया जीता 8
टाई 0
कोई परिणाम नहीं 0
भारत vs ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद में हेड टू हेड
कुल मैच 3
भारत जीता 2
ऑस्ट्रेलिया जीता 1
भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड (अहमदाबाद में )
कुल मैच 19
जीते 11
हारे 8
भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में (अहमदाबाद में )
कुल मैच 3
जीते 3