काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 103वें दीक्षांत समारोह की तारीख पर मुहर लग गई है. विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया है. तारीख तय होने के साथ दीक्षांत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. आयोजित समिति के गठन की प्रक्रिया के साथ ही मेधावियों की सूची भी तैयार कराई जा रही है.
विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में सुबह 9.30 बजे से दीक्षांत समारोह आरम्भ होगा. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत भाषण देंगे. प्रो. सूद प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवोन्मेष परिषद के अध्यक्ष भी हैं. भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर, से भौतिकी में डॉक्टोरेट, प्रो. सूद संस्थान में नेशनल चेयर प्रोफेसर हैं.
Also Read : वाराणसी में कल भगवान श्रीकृष्ण नथेंगे कालिया नाग का फन
सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित हैं प्रो. सूद
देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित प्रो. सूद का शिक्षा व वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है, जिसके लिए उन्हें अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है. इनमें शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए जी. डी. बिड़ला सम्मान, इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन का मिलेनियम गोल्ड मेडल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का सर सी. वी. रमन सम्मान, व इंडियन नेशनल साइंस अकादमी का होमी भाभा पदक समेत अनेक ख्यातिलब्ध सम्मान शामिल हैं.
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए प्रदान किये जाएंगे स्वर्ण पदक
स्वतंत्रता भवन में आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के 103वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे. इसके उपरांत विभिन्न संस्थानों, संकायों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में उपाधि वितरण कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें सफल विद्यार्थी अपनी उपाधियां ग्रहण करेंगे. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का 102 वां दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया था.