क्या OP राजभर पाला बदल कर थामेंगे I.N.D.I.A गठबंधन का दामन
विपक्षी गठबंधन INDIA के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं
यूपी: समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में शामिल हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर पिछले पांच महीने से योगी कैबिनेट में मंत्री बनने को लेकर बेकरार हैं. कई बार मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर वह बयान दे चुके हैं. इस बीच एक बार फिर ओपी राजभर ने बयान दिया है कि विपक्षी गठबंधन INDIA के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं. वह सही समय पर ही सही निर्णय लेते हैं. वह सही निर्णय लेकर ही एनडीए में आए हैं.
कोई भी पार्टी नहीं है दूध की धुली
आपको बता दें कि पिछले पांच महीने से तारीख पे तारीख का इंजार कर रहे पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि एक बार प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार हो जाए फिर आगे की वह रणनीति बताएंगे. साथ ही कहा कि सभी नेता दो मुंहे सांप होते हैं. कौन कब कहां पलट जाएगा पता नहीं. कोई भी राजनैतिक पार्टी दूध की धुली नहीं है. बता दें कि उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. इस बयान को भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति भी मानी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ताकतवर को सभी सलाम करते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम व मकान में लगी भीषण आग
मंत्रीमंडल का विस्तार होगा तो जरूर बनेंगे मंत्री…
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा वह कैबिनेट मंत्री जरूर बनेंगे. हालांकि इस बार उन्होंने तारीख बताने से गुरेज किया. कहा कि अगर मंत्री मंडल का विस्तार हुआ होता तो आप इस बारे में प्रश्न पूछते. जब मंत्री मंडल का विस्तार होगा वह केबिनेट का हिस्सा जरूर बनेंगे.