एनडीआरएफ ने कुएं में गिरे व्यक्ति को जीवित निकाला
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव में कुएं में मिली लाश को निकालने की कोशिश के दौरान उसी गांव का एक व्यक्ति कुएं में अचेत हो गया . सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने उस अचेत व्यक्ति को जिंदा निकालने के बाद अस्पताल भेजवाया . इसके साथ ही एनडीआरएफ ने शव निकाला . पुलिस ने पंचानामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .
Also Read : लापता लादेन का कुएं में मिला शव, फैली सनसनी
लाश निकालने उतरा था कुएं में
गौरतलब है कि कटारी गांव के रामचंद्र विश्वकर्मा उर्फ लादेन (65) की मंगलवार को कटारी गांव स्थित शराब ठेके से कुछ दूरी पर कुएं में उतरायी लाश मिली थी . वह घर से दो दिन से लापता था . कुएं में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तभी लाश को निकालने के लिए गांव का ही सुनील राम (40) कुएं में उतर गया था . कुएं की जहरीली गैस से वह उसी में अचेत हो गया। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी . पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची . एनडीआरएफ की टीम ने पहले अचेत सुनील को बाहर निकाला . फिर लाश को निकाला गया . इसके बाद एम्बुलेंस से सुनील को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया .