आईएसआईएस के अलीगढ माड्यूल से जुड़े चार संदिग्ध गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने आईएसआईएस (ISIS) के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार आरोपियों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है. एटीएस मुख्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह यह जानकारी दी.
Also Read : ट्रेनों में खचाखच भीड़, एसी कोच में दिखे जनरल जैसे हालात
आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार: चारों में से एक भदोही का
एटीएस के अनुसार शुक्रवार को भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंबरनीम मोहल्ले के राकिब इमाम अंसारी (29) को अलीगढ़ से तथा शनिवार को संभल जिले के सीकरी गेट क्षेत्र के जाट कॉलोनी निवासी नवेद सिद्दीकी (23), कोटला पंजू सराय के मोहम्मद नोमान (27) और नखास क्षेत्र के दीपा सराय निवासी मोहम्मद नाजिम को संभल से दबोचा गया. उनके कब्जे से आईएसआईएस का प्रतिबंधित साहित्य, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव बरामद किया गया है.
एमटेक, बीएससी, बीए पास
बयान के अनुसार राकिब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से बीटेक एवं एमटेक है. वह अलीगढ़ के ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बंदरबाग में रहता था. संभल जिले का नवेद सिददकी भी एएमयू से बीएससी कर रहा था, जबकि नोमान ने एएमयू से बीए (ऑनर्स) कर रखा है. नाजिम अपने साथी नोमान के जरिये एएमयू के आईएसआईएस मॉड्यूल से सक्रिय तौर पर जुड़ा.