दीपावली : विदेशी उत्पादों को भी टक्कर दे रहे कुम्हारों के डिजाईनर सामान
वाराणसी : दीपावली पर इस बार लोगों के घरों की सजावट में अपनी माटी की सोंधी खुशबू भी बिखेरगी। कुम्हार डिजाइनर दीपों के साथ अन्य सजावटी सामान मिट्टी से बना रहे हैं . प्रदेश की योगी सरकार द्वारा माटी कला को दिए जा रहे प्रोत्साहन से लोगों के साथ कुम्हारों के घर भी दीपावली में रोशन होंगे. पुरातन काल से चले आ रहे पारम्परिक दीयों की जगह इन कालाकारों के सधे हाथों से आकार लिए माटी के आकर्षक सामान मशीन से बने विदेशी उत्पादों को टक्कर दे रहे हैं . इनके हुनरमंदी का जलवा बाजारों में देखने को मिल रहे हैं। लोगों को यह सामान ख़ूब पसंद आ रहे हैं।
Also Read : स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन की तैयारियां पूरी, रौशनी से जगमग हो उठा माता का दरबार
डिजाइनर दीपों के साथ सजावट के बना रहे सामान
इलेक्ट्रिक सोलर चाक और प्रशिक्षण के कारण कुम्हार दीपावली के लिए डिजाइनर दीपों के साथ सजावट के सामान बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्हेंइससे उनका जीवन स्तर सुधर रहा है . युवा कुम्हार विकास प्रजापति ने बताया कि काशी में पहले दीपावली फिर 15 दिन बाद देव दीपावली को योगी सरकार ने भव्य बना दिया है। सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए इलेक्ट्रिक सोलर चाक और प्रशिक्षण के कारण हम लोग आकर्षक डिजाइन के दीप और सजावट के सामान बना रहे हैं . मिट्टी में मिल रही माटी कला पुनर्जीवित हो रही है . प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने, मिट्टी के उत्पादों को प्रोत्साहित करने व कुम्हारों को सरकार की तरफ से मिल रही मदद परम्परागत शिल्प कलाओं से मुंह मोड़ रही नई पीढ़ी को फिर से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही है।