“बेहतर जीवन के लिये जरूरी है खेलकूद” – मंत्री जयवीर सिंह  

0

वाराणसी: 16 अक्टूबर से काशी में आयोजित “सांसद खेल प्रतियोगिता 2023“ का आगाज जितना भव्य था उतनी ही भव्यता इसके समापन समारोह में देखने को मिली. बुधवार को इस कार्यक्रम का अंतिम दिन था. समारोह के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति व वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह.

Also Read : बीएचयूः छेड़खानी के आरोपितों की अबतक गिरफ्तारी नहीं, बिफरे छात्रों ने फिर किया प्रदर्शन

उन्होंने बालक और बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत क्लैंप बजाकर की. इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी. उन्होंने बालक- बालिकाओं की योगासनों की प्रस्तुतियों को देखा.

इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने पुरस्कार वितरण किया. उन्होने वुशू खेल में सनबीम अन्नपूर्णा की चार वर्षीय गुरमेहर चावला को गोल्ड मेडल व शिया सिंह राजपूत सिल्वर मेडल सहित अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान किया.

खिलाड़ियों का किया प्रोत्साहन

मंत्री जयवीर सिंह ने कहाकि खेल लोगों के जीवन में प्रतिस्पर्धा करने का जज्बा पैदा करता है. देश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं. हमारे युवा भी विकास के साथ कदमताल कर रहे हैं. हमें स्वस्थ्य जीवन के लिए खेलकूद को अपनाना होगा.

प्रधानमंत्री को दिया विकास का श्रेय

उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि भारत विश्व की दसवीं अर्थव्यवस्था थी. प्रधानमंत्री के 9.5 वर्ष के कार्यकाल में देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गई है . वर्ष 2030 तक भारत विश्व का तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक ग्लोबल लीडर बनकर उभरेगा ओर विश्व का नेतृत्व करेगा। जी20 सम्मेलन का भारत में सफल आयोजन यह दिखाता है कि भारत अब ग्लोबल लीडर के तौर पर उभर रहा है.

 

खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है : रविन्द्र जायसवाल

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने कहाकि खेल हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास, और टीमवर्क का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होने खेल को जीवन का आवश्यक हिस्सा बताया. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि हमारे देश में पहले खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती रही, जितनी शिक्षा को दी जाती रही है. लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में खेल एवं खिलाड़ियों को विशेष महत्व दिया जा रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री कहते हैं “जो खेलेगा, वही खिलेगा“. जिस तरह दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं.

 

2 लाख प्रतिभागी हुए शामिल

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में इस वर्ष 276000 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, इसमें से 2 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया. खेल का जज्बा ऐसा रहा की 103 वर्ष की वृद्धा ने भी ट्रैक पर दौड़ लगाई.

यह भी रहे मौजूद

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी/ जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य विभागो के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभागी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More