Diwali 2023: इस वर्ष सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजन होगा लाभदायक स्नान, ध्यान व दान करने से सौभाग्य में होगी वृद्धि

उदया तिथि में मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या...

0

Diwali 2023: इस बार दीपावली का त्यौहार 12 नवंबर दिन रविवार को मनाया जाएगा. इस वर्ष दीपावली के साथ सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है. वैसे दीपावली हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है और इस दिन सुख, समृद्धि व वैभव के लिए महालक्ष्मी और गणेशजी की पूजा अर्चना की जाती है. प्रकांड विद्वानों के अनुसार इस वर्ष दीपावली के दिन सोमवती अमावस्या का होना बहुत शुभ माना गया है. इस दिन स्नान, ध्यान व दान करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. इस बार सोमवती अमावस्या पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व काफी बढ़ गया है.

Somvati Amavasya 2023: सुहागिनें सोमवती अमावस्या पर जरूर करें ये खास उपाय, वैवाहिक जीवन बना रहेगा खुशहाल - Somvati Amavasya 2023 When is Somvati Amavasya in Sawan

क्य है सोमवती अमावस्या का महत्त्व…

मान्यता है कि सोमवती अमावस्या का व्रत रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और सभी संकट दूर हो जाते हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस साल दीपावली के दिन सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है। इस दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर पूजन के साथ भगवान शिव की भी पूजा करना सौभाग्यदायक व मंगलकारी माना गया है.

Also Read: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया युवक, हुई मौत

अमावस्या तिथि….

सोमवती अमावस्या इस बार 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 13 नवंबर 2 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. प्रदोष काल के समय लक्ष्मी पूजन करना शुभ माना जाता है. इसलिए दीपावली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा और उदया तिथि को मानते हुए सोमवती अमावस्या 13 नवंबर को मनाई जाएगी.

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त…

इस बार दीपावली में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर दिन रविवार को शाम 5 बजकर 40 मिनट से 7 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करने से धन धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More