एनपी सिंह के हाथों एक बार फिर बनारस क्लब की कमान. पहली बार चुनाव में ताल ठोकी डॉक्टर प्रिया हुईं विजयी.
वाराणसी: जिले के प्रतिष्ठित द बनारस क्लब की प्रबंधकीय कमेटी के चुनाव में एनपी सिंह पहले नंबर पर रहे. इसके अलावा ६ अन्य प्रत्याशी भी चुने गए.
अबकी बार पड़े सर्वाधिक वोट
कचहरी स्थित बनारस क्लब सभागार में एडीएम सिटी व निर्वाचन अधिकारी आलोक वर्मा की देखरेख में सुबह 10:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. शाम तक 1049 सदस्यों ने अपने वोट डाले. अभी तक की वोटिंग में सबसे ज्यादा है, वहीं पिछले वर्ष मात्र 867 वोट पड़े थे.
समर्थकों में दिखा जीत का उत्साह
चुनाव के बाद विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही इनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इसके बाद शुरू हुई जीत की पार्टी देर रात तक चलती रही.
इस बार के चुनाव में वर्तमान सचिव डॉ. दीपक मधोक और दीपक माहेश्वरी ने अपने पैनल के प्रत्याशियों को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. दीपक मधोक के पैनल से पांच सदस्य विजेता बने जो अन्य पैनल के मुकाबले सबसे अधिक है.
बता दे कि इस बार दीपक मधोक के पैनल से डॉ. एनपी सिंह और दीपक माहेश्वरी के पैनल से जयदीप सिंह “बबलू” को सचिव बनने के लिए दोनों पैनल के दिग्गजों पूरी रणनीति तैयार कर दी थी. दोनों पैनलों के रणनीतिकार अपनी लोकप्रियता के चलते सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद रह चुके हैं.
Also Read : बनारस: कूड़ा गाड़ी ने रौंदा, स्कूल के सफाई कर्मी ने तोड़ा दम
चुनाव की प्रक्रिया
चुनाव के लिए 24 अक्तूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इस प्रबंधकीय कमेटी में सात सदस्यों का चुनाव हुआ है. चुने गए सदस्य मिलकर सचिव का निर्वाचन करते हैं.
सदस्यों का किया अभिवादन
नव निर्वाचित सचिव डॉक्टर एनपी सिंह ने सभी सदस्यों का सर झुकाकर नमन किया. लोगों को विश्वास दिलाया कि कभी भी किसी सदस्य को क्लब की कार्य प्रणाली से ठेस नहीं पहुंचने दूंगा. प्रत्येक सदस्यों का सुझाव व विचार, क्लब के विकास के लिए जरूरी है इसीलिए हम सभी मिलकर काम करेंगे.
बनारस क्लब की नई टीम के सदस्य इस प्रकार हैं- डॉ. एनपी सिंह, अतुल सेठ, दीपक मधोक, दीपेश वशिष्ट, जयदीप सिंह, अमित कुमार अग्रवाल और डॉ. प्रिया.