गूगल ने ‘डूडल’ बनाकर किया पं. रविशंकर को याद
नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को दिवंगत सितार वादक व संगीतज्ञ पंडित रविशंकर को उनकी जयंती पर आज (गुरुवार) डूडल बनाकर खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी।
गूगल को अपने होमपेज ‘डूडल’ पर विशेष आकृतियां या मुखौटे बनाकर विशेष दिन, हस्तियों व चीजों को यादगार बनाने के लिए जाना जाता है। आज पंडित रवि शंकर की जयंती पर भी उसने कुछ ऐसा ही किया।
इस क्रम में डूडल पर एक सितार बनाया गया, जो जाहिर तौर पर दिवंगत सितारवादक का प्रतीक है। सितार को गूगल के छह एल्फाबेटा यानी ‘जी, ओ, ओ, जी, एल, ई’ में बाएं हाथ की ओर से तीसरे वर्ण यानी ‘जी’ के तौर पर रखा गया।
पंडित रवि शंकर का जन्म सात अप्रैल, 1920 को वाराणसी में हुआ था। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद अल्लाऊद्दीन खां से ली थी। उन्होंने 1938 से 1944 तक सितार का अध्ययन किया और फिर स्वतंत्र तौर पर काम करने लगे। पश्चिम में उनकी लोकप्रियता बेशुमार थी।
रविशंकर को कला के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्हें तीन बार ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया था।