पुनः चमकाए जाएंगे बनारस के जर्जर मार्ग
वाराणसीः जिन सड़कों पर वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है और वह जर्जर हो गई है उनकी दशा बदलने वाली है। मुख्य पीडब्लूडी (लोक निर्माण विभाग) द्वारा नागरिक सुविधा मुहैया कराने के क्रम में यह कार्य करेगा। इसके लिए शासन से 319.73 करोड़ की राशि तय कर दी गई है। इस राशि से वाराणसी समेत कई जिलों की 277 सड़कों की सूरत बदलकर चमकाया जाएगा।
Also Read : बनारस: चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, मरीज की एक आंख हुई खराब
प्रदेश सरकार द्वारा नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने तथा विकास कार्यों के जरिए आर्थिक तरक्की के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत प्रदेश के 63 जिलों में 277 मार्गों की मरम्मत कर उन्हें नया बनाया जाएगा। प्रत्येक सड़क पर 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें सरकार द्वारा पहली किस्त के रूप में 63 करोड़ 94 लाख रुपये जारी भी कर दिए गए है. खासकर वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ आदि शहरों विशेष नजर रहेगी। गौरतलब है कि बनारस के ज्यादार मार्गों को तो चमका दिया गया है लेकिन कई मार्ग कुछ एसे हैं जिनपर चलना टेढ़ी खीर है। इन मार्गों की मरम्मत हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।