बनारस: सड़क हादसे में दुकानदार की मौत से बौखलाए ग्रामीणों ने लगाया जाम, बेटा घायल
वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ पर बुधवार की रात दस वर्षीय बेटे अभिषेक के साथ घर जा रहे दुकानदार संजय पटेल (38) की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. दुर्घटना में संजय की मौत से बौखलाये ग्रामीणों ने वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर किसी तरह जाम समाप्त कराया. ग्रामीण दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान कर चालक की गिरफ्तारी, अंडरपास बनाए जाने की मांग कर रहे थे.
Also Read : BHU: संकाय प्रमुख को पहले पीटा अब बेटे को मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार पुरारघुनाथपुर निवासी संजय पटेल रघुनाथपुर बाजार मोड के पास ठेले पर पकौड़े की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. रात 8.30 बजे वह दुकान बंद कर दस वर्षीय बेटे के साथ पैदल घर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन पिता व पुत्र को जोरदार धक्का मारते भाग निकला. आसपास के लोगों की मदद से घायल पिता व पुत्र को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने संजय को मृत घोषित कर दिया. जबकि अभिषेक का इलाज कराया जा रहा है. उधर, हादसे में संजय की मौत से बौखलाए ग्रामीणों ने वाराणसी-जौनपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. इसके कारण जाम लग गया. जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रही. जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.