कंपनी सचिवों के 51वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन बनारस में करेंगे उपराष्ट्रपति
वाराणसीः गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बनारस दौरे पर होंगे. उनके साथ उनकी पत्नी भी होंगी. प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगी।
Also Read : वाराणसी में दोबारा मंडराया रहस्यमय बीमारी का कहर
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को यहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय ट्रेड फैसिलिटेशन में कंपनी सचिवों के तीन दिवसीय 51वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस सम्मेलन में भविष्य को सशक्त बनाना विषय पर चर्चा होगी. उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी वाराणसी में आने की संभावना है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
दर्शन पूजा एवं आरती में भी होंगे शामिल
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे. इसके बाद वह विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
सोमवार को प्रस्तावित उपराष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद बनारस के कमिश्नर कौशल राज शर्मा के अनुसार सभी जरूरी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.