IS ने सीरिया में 344 मजदूरों को अगवा किया
दमिश्क। सीरिया में राजधानी दमिश्क के पास एक सीमेंट कारखाने से 344 मजदूरों को अगवा कर लिया गया। माना जा रहा है कि इस वारदात को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अंजाम दिया।
सरकार समर्थक ‘शाम एफएम’ रेडियो की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस के आतंकवादियों ने राजधानी दमिश्क के पूर्वोत्तर शहर डुमेर में स्थित सीमेंट कारखाने पर हमला कर मजदूरों को अगवा कर लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी बंधक नागरिक हैं। इस कारखाने का संचालन निजी रूप से किया जाता है, यह सरकारी कारखाना नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला आईएस से संबद्ध स्थानीय आतंकवादियों ने किया।
सीरिया की वायुसेना ने कारखाने में जांच-पड़ताल के लिए एक ड्रोन रवाना किया, जिसके जरिए पता चला कि कारखाना खाली पड़ा है।