बैंकिग की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका मिला है, इसके लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने क्रेडिट ऑफिसर के 100 पदों पर वैकेंसी जारी की है। इस वैकेंसी को लेकर इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है, इन पदों को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 100 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तों की जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें…
रिक्तियों का ब्योरा –
क्रेडिट ऑफिसर स्केल-II: 50 पद
क्रेडिट ऑफिसर स्केल- III: 50 पद
कुल रिक्तियां -100
आवेदन योग्यता –
जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया –
अभ्यर्थियों को भर्ती एजेंसी द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेना होगा। परीक्षा में न्यूनतम कटऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के मिनिमम कटऑफ पर अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण नियमों के अनुसार होगा।
also read : वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के फर्स्ट प्राइज से सम्मानित हुई फोटो जर्नलिस्ट शिल्पा ठाकुर ..
आवेदन शुल्क-
ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट देख सकते हैं।