पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

0

शुक्रवार उत्तर प्रदेश वासियो के लिए बहुत खास रहा है, आज देश की पहली रैपिड ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों गाजियाबाद स्थित वसुंधरा सेक्टर-8 में बने स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया। आज पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही आपको बता दें कि, इस ट्रेन का लुफ्त आम जनता 21 अक्टूबर से उठा सकेगी।

हालांकि, अभी यह ट्रेन दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ कॉरिडोर पूरा होने के बाद दिल्ली से दुहाई डिपो तक 17 किमी. ही यात्रा की जा सकती है, इस सफर को आप मात्र 12 मिनट में तय कर सकेगे। ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ तक की 82 किलोमीटर तक की यात्रा 1 घंटे से कम समय में तय किया जा सकेगा । पहली रैपिड ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ”आज इस खंड का उद्घाटन हो रहा है. इस मौके पर मैं फिर कहना चाहता हूं कि जिस योजना का शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. दिल्ली से मेरठ कॉरिडोर का हमने शिलान्यास किया है, इसका भी उद्घाटन हम ही करेंगे।”

”नमो ट्रेन ने भारत के नए सफर और नए संकल्पों को किया परिभाषित”

नमों ट्रेन से देश में आने वाले बदलाव का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ”दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लोगों को नवरात्रि पर मिले इस उपहार के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता भी है, गति भी है, अद्भुत स्पीड भी है। ये नमो भारत ट्रेन नए भारत के नए सफर और नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है। मेरे परिवारजनों मेरा हमेशा से मानना है कि भारत का विकास राज्यों के विकास से ही संभव है। अभी इस समय हमारे साथ कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी जुड़े हैं। आज बेंगलुरु में मेट्रो की लाइनों को भी देश को समर्पित किया गया है। इससे बेंगलुरु के आईटी हब की कनेक्टिविटी भी अच्छी हुई है. अब बेंगलुरु में हर रोज लगभग 8 लाख लोग मेट्रो से सफर कर रहे हैं।’

”भारत की अपनी ट्रेन”- पीएम मोदी

इसके आगे बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज नमो भारत जो तैयार हुई है, वह भी मेड इन इंडिया है। ये भारत की अपनी ट्रेन है, एक और बात बताता हूं, हम हेलिकॉप्टर में यात्रा करते हैं, उसमें इतनी आवाज आती है, जैसे वह ट्रैक्टर हो। उससे भी ज्यादा आवाज आती है। आज मैंने देखा कि नमो ट्रेन में हवाई जहाज से भी कम आवाज है. कितनी सुखद ये यात्रा होगी। नमो भारत भविष्य के भारत की झलक है, इस बात का भी प्रमाण है कि देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है, तो देश की तस्वीर बदल जाती है।”

” प्रदूषण से निपटने के लिए फैलाया जा रहा इलेक्ट्रिक बसों का जाल”

पीएम मोदी ने कहा, प्रदूषण से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का जाल बिछाया जा रहा है। दिल्ली में 1300 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने की योजना है। इसी तरह बेंगलुरु में 1200 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाने के लिए भारत सरकार 500 करोड़ रुपये दे रही है। दिल्ली, यूपी हो या कर्नाटक हर शहर में पब्लिक और ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिले। आज जो भी भारत में निर्माण हो रहा है, उसमें नागरिक सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। ऑफिस जाने वालों को मेट्रो या नमो भारत जैसे स्ट्रक्चर बहुत मायने रखते हैं।”

इन खूबियों से लेस होगी रैपिड ट्रेन

-देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना लाई गई है। RRTS एक नई रेल-आधारित, सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली कम्यूटर ट्रांजिट प्रणाली है। यह दिल्ली एनसीआर के लोगों को क्षेत्र में निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा।

– राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कुल आठ RRTS कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण- I में तैयार किया जाना है। जिसमें दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर, और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल है।

– RapidX मेट्रो की तरह पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। इसे सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2×2 ट्रांसवर्स सीट, खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप / मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, जैसी कई सुविधाएं होंगी।

also read : प्रोफेसर, उनके परिवार व दोस्त संग 98 लाख की जालसाजी, मुकदमा दर्ज.. 

रैपिड ट्रेन का कितना होगा किराया ?

रैपिड ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 20 रूपये से 100 तक का किराया देना होगा । रैपिड ट्रेन में आपको स्टेंडर्ड क्लास का किराये की शुरूआत 20 रूपये से होगा, वही प्रीमियम क्लास के किराये की शुरूआत 40 रुपये से होगी। स्टेडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो का किराया 50 रुपये होगा। वही प्रीमियम क्लास में इसी का किया 100 रूपये होगा। इसको लेकर एनसीआरटीसी का कहना है कि, ”90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे और यात्री इसमें अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More