JSSC ने 864 पदों पर जारी की भर्ती, 12 वीं पास कोई भी व्यक्ति कर सकता है आवेदन

0

झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी jssc ने सुनहरा अवसर प्रदान किया है। दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग के बाद अब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इंटर लेवल भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गयी है। इस भर्ती को लेकर जेएसएससी नें कुल 864 पदों पर भर्ती जारी की है, जिसमें एक पद बैकलॉग का भी है। कोई भी 12 वीं पास इच्छुक अभ्यार्थी इस परीक्षा के लिए www.jssc.nic.in पर जाकर 20 अक्टूबर से आवेदन कर सकता है, इसके साथ ही आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2023 है। परीक्षा शुल्क का भुगतान 22 नवंबर तक किया जा सकता है।

इसके अलावा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवदेन पत्र का प्रिंटआउट 25 नवंबर तक लिया जा सकता है। यह भर्ती झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023’के जरिए होगी।

योग्यता – 

12वीं पास।

आयु सीमा – 

21 से 35 वर्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी। पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग को दो वर्ष एवं एससी एसटी को पांच वर्ष, और अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा व अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी

चयन – 

एक चरण में लिखित परीक्षा। और स्किल टेस्ट।

हिंदी टाइपिंग स्किल टेस्ट
हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से 250 शब्दों को दस मिनट में कम्प्यूटर पर टाइप करना होगा। इसमें उर्त्तीणता प्राप्त करने के लिए 2 फीसदी से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए, वरना
वैसे उम्मीदवार आयोग द्वारा अयोग्य करार दिये जायेंगे।

ALSO READ : कोलकाता पुलिस में 412 पदों पर भर्ती निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट होगी भर्ती..

स्टेनो स्किल टेस्ट
आशुलिपिक परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थि0यों को हिन्दी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिन्दी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति। (एससी, / एसटी अभ्यर्थियों को हिन्दी र्टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति)

वेतनमान – 

निम्न वर्गीय लिपिक – पे मैट्रिक्स – 2, (19900 – 63200/-)
स्टनोग्राफर/निजी सहायक – पे मैट्रिक्स लेवल – 4, (25500 – 81100/-)

आवेदन फीस

– 100 रुपये ।
झारखंड के एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए – 50 रुपये

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More