कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में बनाए गए स्मारक…
कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों की तरह मीडियाकर्मियों ने भी अपनी जान की परवाह किये बगैर आमजन को जागरूक करने के साथ ही महामारी सी जुडी ताजी अपडेट पहुंचाने का काम किया। ऐसे में कितने ही ऐसे पत्रकार साथी है जिन्होने इस मे अपनी जान गंवा दी, उन सभी पत्रकार बंधुओ को सम्मान देने के लिए गांधी जयंती के मौके पर कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में बनाए गए स्मारक का लोकार्पण किया गया। इस स्मारक का निर्माण कार्य़ ‘नोएडा मीडिया क्लब’ द्वारा कराया गया है। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा और हवन-पूजन का आयोजन भी किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता, सामाजिक संगठन और मीडिया जगत के लोग शामिल हुए और दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया।
कोरोना काल में 497 पत्रकारों ने गंवाई जान – पंकज पाराशर
‘नोएडा मीडिया क्लब’ के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने बताया, ‘महामारी के दौरान देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 497 पत्रकारों की मृत्यु हो गई थी। यह स्मारक दुनिया भर में अपनी तरह का एकमात्र स्मारक है। स्मारक पर सभी 497 पत्रकारों के नाम अंकित हैं। इनमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश के 138 पत्रकारों और इसके बाद उत्तर प्रदेश के 96 पत्रकारों के नाम शामिल हैं।‘
इसके आगे बोलते हुए पंकज पाराशर ने बताया कि, यह स्मारक त्रिकोणीय आकार का है, जिसके गोलाकार आधार पर तीन मुख हैं। इसकी ऊंचाई छह मीटर है। त्रिकोणीयता मीडिया की तीन धाराओं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल को संदर्भित करती है। पूरा स्मारक काले संगमरमर से बना है, जो दिवंगत साथियों को हार्दिक श्रद्धांजलि का प्रतीक है। यह स्मारक कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना, भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की इच्छा और ‘पहले समाचार’ की भावना को दर्शाता है।
also read : उर्फी जावेद ने हिंदू रीति-रिवाज रचाई सगाई ? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल…
लोकार्पण कार्यक्रम में इन लोगो ने लिया हिस्सा
देशभर से आए शहीद पत्रकारों के परिजनों, पत्रकारों, राजनेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति देकर दिवंगत पत्रकारों को याद किया व उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। स्मारक के लोकार्पण और श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, गौतमबौद्ध नगर के लोकसभा सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, भाजपा उत्तर प्रदेश (पश्चिम) अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसौदिया, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और किसान नेता राकेश टिकैत ने भी महामारी के दौरान मरने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की।