लखनऊ में स्पेस अपार्टमेंट के पास के मकान ढहने से बड़ा हादसा, दो की मौत कई लोग जख्मी …

0

बीती रात राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से बडा हादसा सामने आया है। यहां नवनिर्मित स्पेस अपार्टमेंट के पास बने मजदूरों के मकान ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई, वही 12 से अधिक मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस हादसे से इलाके में अफरा – तफरी मच गई, वही हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, वही 6 मजदूरो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें एक युवक और एक बच्चा शामिल है। हालांकि, अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू आपरेशन में जुटी हुई है। क्योंकि और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और एनडीआरएफ की टीम ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।

 

also read: Horoscope 29 September 2023: इन राशियों पर बरसेंगी मां लक्ष्मी की कृपा, पढें आज का राशिफल 

लखनऊ एडीसीपी ने दी ये जानकारी

हादसे के मामले की पड़ताल कर रहे लखनऊ एडीसीपी अली अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”ये हादसा देर रात गुरुवार साढ़े ग्यारह बजे के आसपास हुआ। इस हादसे की सूचना मिली थी कि यहां बन रही मल्टी लेवल पार्किंग में जमीन धंस गई है और मकान ढह गए हैं। कुछ लोग घायल हो गए हैं। सूचना के तुरंत बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 12 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है, जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है, घायलों में 6 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू आपरेशन चला रही है। वहीं, जो लोग मिट्टी में दबे हुए हैं उन्हे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More