उज्जैन में इंसानियत हुई शर्मसार, अर्धनग्न अवस्था में भटकती रही रेप पीडिता, लोग बने रहे तमाशबीन…

0

उज्जैन से इंसानियत को शर्मसार करता हुआ मामला सामने आया है। यहां रेप पीडित 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत के बाद बच्ची मदद के लिए एक बस्ती में जा पहुंची थी। यहां वो घूम – घूम कर लोगों से मदद मांग रही थी, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। बताया जा रहा है कि, बच्चे के प्राइवेट पार्टस में गंभीर चोटें आयी है, ज्यादा खून बह जाने के कारण बच्ची को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां पुलिसकर्मी ने उसे खून दिया। जानकारी के मुताबिक बच्ची खतरे से बाहर है, उसने मां के साथ भी गलत काम होने की बात बताई है, लेकिन उसकी मां कहां है और वह उज्जैन तक कैसे आई? इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही है।

जानकारी की मुताबिक, यह पूरा मामला महाकाल थाना इलाके में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास बच्ची जख्मी हालत में सोमवार को देखी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्ठल पर पहुंच कर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची का इलाज कर रहे बताया कि, बच्ची के साथ रेप हुआ है।

also read : ‘चुनाव लड़ने का 1 पर्सेंट मूड नहीं’ – कैलाश विजयवर्गीय 

खून से सनी अर्धनग्न बच्ची सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही। इसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खोजे हैं। वह पूरे आठ किलोमीटर चलती गई। कुछ लोगों ने देखा भी, लेकिन शायद डर या किसी और सामाजिक वजह से न रोका और न ही पुलिस को जानकारी दी। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, बच्ची संभवत: प्रयागराज की रहने वाली है। जांच के लिए एसटीआई गठित की है। बच्ची ठीक से ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है कि घटना कहां हुई।

प्रयागराज की रहने वाली है बच्ची

पुलिस ने बताया कि, इस मामले में बालिका की भाषा को लेकर जांच करने में काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने यूपी की महिला एक्सपर्ट से मदद ली। जिसमें महिला एक्सपर्ट ने बच्ची की बातों को समझते हुए जाना की बच्ची प्रयागराज की रहने वाली है। बच्ची जो भाषा बोल रही है वह वहां के एक समुदाय के द्वारा बोली जाती है। मध्य प्रदेश पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर बालिका के परिवार का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस और साइबर टीम

पुलिस और साइबर टीम सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के जरिए जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस को इंदौर-नागदा बाईपास पर हार्ट स्पेशल कॉलोनी के पास फुटेज में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। महाकाल थाना पुलिस के साथ नीलगंगा पुलिस भी जांच में लगी हुई है। साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। पुलिस इस एरिया के आसपास भी सीसीटीवी फुटेज कंगाल में लगी हुई है।

हिरासत में लिया गया ऑटो ड्राइवर

पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में एक ऑटो ड्राइवर हार्ट स्पेशल रोड पर पीडित बच्ची के साथ देखा गया है, ऑटो चालक बच्ची से कुछ बात – चीत करता नजर आ रहा है । ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को बच्ची से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस संबंधित व्यक्ति तक पहुंचने की संभावना जाता रही है। बच्ची ने पुलिस से बातचीत में बताया कि वह दरिंदगी का शिकार होने के बाद जान बचाकर भाग निकली।

also read : गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला, पूर्वोत्तर के राज्यों में बढ़ाया गया AFSPA,जानें क्या है कानून… 

पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्यवाही का दिया आश्वासन

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि, अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। बालिका की हालत नाजुक होने से उसे इंदौर रेफर किया गया था। और जो भी बेस्ट ट्रीटमेंट है वह कराया जा रहा है। खून की कमी थी जिसकी व्यवस्था कराई गई है। इस मामले में एसआईटी टीम गठित की गई है और लगातार आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चल रहा है। घटनास्थल का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें भौतिक साक्ष्य तकनीकी साक्ष्य और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More