यूपी : मथुरा जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन…

0

यूपी के मथुरा में बीती रात बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आयी है। बताया जा रहा है कि, बीती रात मथुरा जंक्शन पर EMU ट्रेन ट्रैक छोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गयी है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सवारियां ट्रेन में उतर गयी था और ट्रेन को बंद कर तय स्थान पर खड़ा किया जाना था। इसी दौरान ट्रेन की ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी ।

चालक की लापरवाही की वजह से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तकरीबन दस बजे शटल (लोकल) ट्रेन नई दिल्ली से मथुरा पहुंची थी, यहां सवारियां ट्रेन से उतर चुकी थी। इसके बाद ट्रेन की शटरिंग (बंद) कर खड़ा करना था। बताया जा रहा है कि, चालक को ट्रेन रोकने के लिए ब्रेक लगाने थे, लेकिन एक्सीलेटर दब गया। इसके बाद ट्रेन अवरोधक को तोड़कर स्टेशन के ऊपर चढ़ गई.यह मानवीय भूल थी या टेक्निकल मिस्टेक, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, इस घटना को लेकर रेलवे प्रशासन का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने का तैयार नहीं है। हालांकि, इंजन के हटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

ऐसे हुआ हादसा

रेलवे अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, एक एक इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट ट्रेन मंगलवार को शकूर बस्ती स्टेशन से चली आ रही थी। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन पर पहुंचते ही इस ट्रेन ने पटरी को छोड़ दिया और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। गनीमत रही की ट्रेन के सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे। इस कारण किसी की भी जान नहीं गई।

also read : Horoscope 26 September 2023 : इन राशि के जातकों पर बरसेंगी बजरंग बलि की कृपा, पढे आज का राशिफल 

अधिकारी ने दी जानकारी

मथुरा स्टेशन के डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, यह ट्रेन शकूर बस्ती से आती है। मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रात 10 बजकर 49 मिनट पर आई। अचानक ट्रेन पटरी को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे, इस कारण किसी की जान नहीं गई। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आगे कहा कि अपलाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More