‘ZEE डिजिटल राजस्थान’के एडिटर मनोज माथुर के निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
मीडिया जगत से आज एक दुखद खबर सामने आयी है, जी मीडिया समूह के रीजनल चैनल जी डिजिटल राजस्थान में एडिटर के पद पर कार्यरत वरिष्ट पत्रकार मनोज माथुर का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि, उनका निधन दिल दौरा पड़ने से हुआ है, दौरा पड़ने के साथ ही तत्काल उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों अथ्क प्रयास के बाद भी वरिष्ट पत्रकार मनोज माथुर अपनी जिंदगी की जंग हार गए।
also read : अब अतीत का हिस्सा होंगी मुम्बई की डबल डेकर बसें, जानें कैसा रहा 86 सालों का सफर..
आपको बता दें कि, मंगलवार की सुबह जी डिजिटल राजस्थान एडिटर मनोज माथुर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें कि, जी ग्रुप में वह जी राजस्थान के एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे। इसी साल मई में मनोज India.com की रीजनल वेबसाइट के डिजिटल एडिटर के रूप में जुड़े थे। वह राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले थे। उन्होंने अजमेर गवर्नमेंट कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया था। मनोज के परिवार में मां, पत्नी और बेटा है।
बेस्ट एडिटर के खिताब से सम्मानित
समारोह में विशेष रूप से जी राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर को बेस्ट एडिटर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसी के साथ जी राजस्थान के रिपोर्टर महेश शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। वहीं, वीडियो जर्नलिस्ट संजय कुमरे को बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया। महेश जोशी ने साफा, माला, श्रीफल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर पत्रकारों का सम्मान किया।