‘PTI’ के पूर्व पत्रकार वाल्टर अल्फ्रेड का निधन..
मीडिया जगत के लिए एक दुखद खबर लेकर सामने आ रही है। मंगलवार की रात ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के पूर्व पत्रकार वाल्टर अल्फ्रेड का निधन हो गया, उन्होने अंतिम सांस मुंबई के पास मीरा रोड स्थित अपने आवास पर ली। वह बीते कई वर्षों से मीरा रोड स्थित सृष्टि कॉम्प्लेक्स में रहते थे। बताया जा रहा है कि,वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
इस वजह से जाना पड़ा जेल
बात करें अगर उनके मीडिया कैरियर की तो, अल्फ्रेड ने बीती सदी में कई ऐतिहासिक घटनाओं को कवर किया था, जिनमें जनवरी 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या से लेकर भारत की आजादी, इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लागू आपातकाल और भारत-पाकिस्तान तथा वियतनाम युद्ध जैसी कई महत्पूर्ण घटनाएं शामिल हैं। उनका जन्म मैंगलोर में हुआ था। सन 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरू होने के तीन दिन बाद जासूसी के आरोप में उन्हें रावलपिंडी में एक जेल में बंद किया गया था। वह एक महीने जेल में बंद रहे थे।
also read : फिल्मी इवेंट के दौरान पैपराजी को रेखा ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल, जानें क्या वजह ..
विदेशी पत्रकारिता में आजमाया हाथ
पीटीआई के दक्षिणपूर्वी एशिया संवाददाता के रूप में उन्होंने कुआलालंपुर, मलेशिया और सिंगापुर में काम किया। 60 वर्षों तक काम करने के बाद वह 1980 में सेवानिवृत्त हो गए, लेकिन पत्रकारिता के प्रति अपने जुनून को छोड़ना उनके लिए मुश्किल था।बाद में, उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान में इस विषय को पढ़ाया। सन 1997 में वह वापस मुंबई आ गए और कई वर्षों तक उन्होंने इंडोनेशिया और मलेशिया के समाचार पत्रों के लिए लेख लिखे।