‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा बेबी ने फिर जीता फैन्स का दिल, पढ़ें रिव्यू
फिल्म: ड्रीम गर्ल 2
निर्देशक: राज शांडिल्य
प्रमुख स्टार कास्ट: आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह
अवधि: 133 मिनट
कहां देखें: थिएटर्स
Dream Girl 2 Review : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गयी है। इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, ऐसे में निर्देशिक राज शांडिल्य फिल्म में करम उर्फ पूजा को लेकर एक बार फिर लौटे है। फिल्म पहला पार्ट ड्रीम गर्ल ब्लॉकबस्टर हिट रहा था, अब उसी का राज शांडिल्य सीक्वल लेकर आए है । इसमें अभिनेता आयुष्मान खान के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली है । आपको बता दें कि, बीते कुछ दिन पहले फिल्म की ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग रखी गयी थी । जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी । ये फिल्म सेलिब्स को काफी पसंद आयी लेकिन ये फिल्म दर्शकों को कैसी लगी आइए जानते है………
also read : क्या है सोशल मीडिया पर ‘सोलो डेटिंग ट्रेंड’?
क्या कहती है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी पिता जगजीत सिंह (अन्नू कपूर) और बेटे करमवीर सिंह (आयुष्मान खुराना) की है। जगजीत की वजह से दोनों खूब कर्ज में डूबे हैं। करम को परी श्रीवास्तव (अनन्या पांडे) से प्यार है लेकिन लड़की के पिता जयपाल (मनोज जोशी) ने 6 महीने में अमीर होने की शर्त रखी है। ऐसे में जब कोई रास्ता नहीं सूझता तो करम फिर से पूजा बनकर अपना जलवा बिखेरता है। इसके बाद कैसे पूजा की जिंदगी में अबू सलीम (परेश रावल), सोना भाई (विजय राज), शौकिया (राजपाल यादव), युसुफ अली (असरानी), जुमानी (सीमा पहवा), शाहरुख सलीम (अभिषेक बनर्जी) और टाइगर पांडे (रंजन राज) आते हैं, ये काफी मजेदार ढंग से दिखाया गया है। अब इन के आने से क्या परेशानियां आती हैं, कैसे हालात बनते हैं और कैसे करम/पूजा उससे जूझते हैं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
कैसी है फिल्म
फिल्म के सारे सीन काफी मजेदार है, आप एकपल को भी फिल्म को देखकर बोर नहीं होंगे। इसके साथ ही बेहतरीन मैसेज से सजी फिल्म की कहानी अच्छी पेस के साथ आगे बढती है और ड्रीम गर्ल की इस दुनिया में आप गुम हो जाते है। एक बार एक मजेदार देखने को मिलते है और फिल्म पहली फिल्म की तरह अंत में एक सोशल मैसेज छोड़कर जाती है ।
एक्टिंग
इसके अलावा बात करें फिल्म एक्टिंग की तो, इस फिल्म में भी आयुष्मान खुराना का जबर्दस्त अभिनय देखने को मिला है। इसके साथ ही फिल्म ड्रीम गर्ल जहां सिर्फ को लोग पूजा की आवाज को सुन पा रहे थे वही अब यहां पूजा देख भी पाएंगे। इस फिल्म में अनन्या पांडे अच्छी लगी हैं, लेकिन एक्टिंग से यहां भी वे मात खाती नजर आ रही है। वही करम यानि पूजा के पापा के किरदार में निभा रहे अन्नू कपूर शानदार हैं। आयुष्मान और उनकी केमिस्टी गजब की है। परेश रावल के कमाल का काम किया है, राजपाल यादव जबरदस्त हैं। अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह सबका काम अच्छा है।
also read : दो दिन पड़ेगा इस साल रक्षाबंधन, 30 या 31 जानिए कब बांधे राखी, जानें शुभ मुहूर्त ..
फिल्म को देखें या न देखें ?
कुल मिलाकर ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक फुल कॉमेडी फिल्म है, इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ देखे सकते है। यह फिल्म आपको खूब हंसाती है, फिल्म मजेदार है और इसे आप थिएटर में देख सकते हैं। लेकिन अगर आप उन दर्शकों में शुमार हैं, जो सिर्फ विजुअल ट्रीट के लिए सिनेमाघर में पैसे खर्च करना चाहते हैं, तो इसको आप बाद में ओटीटी पर भी एन्जॉय कर सकते हैं।