एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान..

0

Asia Cup 2023 India Squad: आगामी 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार को आयोजित की गयी प्रेस कांफ्रेस के जरिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है । इस 17 सदस्यीय टीम में उम्मीद के अनुसार जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, इसके साथ ही टीम की कमान रोहित शर्मा को ही सौपी गयी है। वही इसके साथ ही टीम में युवा खिलाडी तिलक वर्मा की एंट्री ने हर किसी को चौंकाने का काम किया है।

ALSO READ: सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर जूता अटैक…

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि, ‘ऐसा नहीं है कि युजवेंद्र चहल ने खराब खेला है, लेकिन हम चाहते हैं कि टीम में 8वें, 9वें नंबर तक खिलाड़ी बैटिंग करे। ऐसे में अक्षर पटेल काफी बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने खूब रन भी बनाए हैं। कई बार आप सोचते होंगे कि किसी को भी किसी भी क्रम पर क्यों खिलाया जा रहा है। तो ऐसा यूं ही नहीं हो रहा है। दरअसल हम चाहते हैं कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बैटिंग कर सके।’

रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

बीते लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की एशिया कप में वापसी हुई है। बुमराह को आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था,वही केएल राहुल और श्रेयस सीधे एशिया कप में खेलते दिखाई देंगे।

ALSO READ: नम्रता मल्ला की बोल्ड तस्वीरों ने बढाया इंटरनेट का पारा ….

सिलेक्शन कमिटी ने इन सदस्यो ने किया टीम का एलान

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए पूर्व कप्तान अजीत अगरकर की अगुवाई में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलील अंकोला और श्रीधरन शरथ की कमिटी ने टीम चुनी है। इसके अलावा चयन बोर्ड की मीटींग में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More