एल्विश यादव के सर सजा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ ताज, पढ़े इनसाइड स्टोरी …
Elvish Yadav Inside Story: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का कल रंगारंग कार्यक्रम के साथ में अंत हो गया है, इसके साथ ही सीरियल को होस्ट सलमान खान ने जनता का फैसला सुनाते हुए ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर का ऐलान कर दिया गया है । इस बार की ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी और 25 लाख की इनामी रकम के हकदार वाइल्ड कार्ड पर इंट्री करने वाले एल्विश यादव बने है।
फाइनल में एल्विश यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अभिषेक मल्हान करारी हार देते हुए , ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है । इस जीत के साथ ही यूट्यूबर और इंफ्यूलेंसर एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग और ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है। अब उनकी फैन लिस्ट में वह लोग भी जुड़ चुके हैं, जो उन्हें पहले से नहीं जानते थे । ऐसे में जरूरी हो जाता है आखिर कौन है एल्विश यादव , दिल्ली का आम सा लड़का कैसे बना राय साहब ?
कौन है एल्विश यादव
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के खिताब के विजेता एल्विश यादव का कहना है कि, जो वह कहते है उसे पूरा जरूर करते है, कुछ ऐसा ही उन्होने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के मंच पर भी कर दिखाया है । गेम में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने से पहले चेतावनी जारी की गयी थी कि, वो शो सिस्टम को हिलाकर रख देंगे और बाद में उन्होने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ।
24 साल के एल्विश यादव का जन्म गुरूग्राम में हुआ था। साल 2016 से इन्होने एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपने कैरियर की शुरूआत की थी । इसके बाद इन्हे लोगो ने काफी पसंद किया, लोगो के सपोर्ट और प्यार के चलते एल्विश यादव ने ये सफलता हासिल की है। वही बात करें उनके वर्तमान स्तर की तो उनके तीन चैनल हैं, जिनके जरिए वह फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।
एल्विश यादव कैसे बने राव साहब
सोशल मीडिया की दुनिया में राव साहब के नाम से मशहूर एल्विश यादव का नाम राव साहब उनके इंस्टाग्राम आईडी से पडा है । दरअसल, उन्होने अपनी इंस्टाग्राम का यूजर नेम राव साहब रखा हुआ है, जिसकी वजह से उनके फैंस उन्हे राव साहब के नाम से जानते है । 25 साल के एल्विश यादव को पहचान भले ही बीते कुछ सालों में मिली हो लेकिन वे बेहद कम उम्र में यूट्यूब पर वीडियो बनाते आ रहे है ।
वे अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्ट और मजेदार कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते है । आपको बता दें,लोग उनके वीडियो के कंटेट को ही नहीं बल्कि उनके अंदाज और उन्हे भी काफी पसंद करते है। इसी वजह ने उन्हे एल्विश यादव से ‘राव साहब’ बना दिया है । यही नहीं राव साहब नाम से नाम का एक गाना भी बना हुआ है, जो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है।
क्या है एल्विश यादव का असली पहचान ?
आपको बता दें कि, एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है। इस बात का खुलासा खुद एल्विश ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्लेटफार्म पर किया था, उन्होने बताया है कि, ”क्लास फर्स्ट तक उन्हें सिद्धार्थ के नाम से ही जाना जाता था, लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो। इसलिए बाद में एल्विश ने जब अपना यूट्यूब चैनल बनाया था, तो उसको एल्विश यादव के नाम से शुरू किया था।”
also read : horoscope 15 august 2023 : इन चार राशि वालों के भाग्य के सितारे रहेंगे प्रबल, पढ़ें दैनिक राशिफल
लग्जरी लाइफ जीते हैं एल्विश यादव
इसके साथ कपड़ो के शौकीन एल्विश ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर एक क्लोदिंग ब्रांड भी खोली है । इसके अलावा यूट्यूबर एक एनजीओ भी चलाते है, करोडो में खेलने वाले एल्विश यादव राजा-महाराजाओं वाली जिंदगी जीते है । एल्विश के पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें पोर्शे 718 बॉक्सटर सबसे महंगी है। इस गाड़ी की कीमत 1.70 करोड़ से ज्यादा है। एल्विश यादव को गाड़ियों के साथ ही प्रॉपर्टी खरीदने का भी शौक है।