काशी विश्वनाथ के गेट नंबर 4 के पास लॉकर के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, श्रद्धालुओं ने लगाया आरोप
वाराणसी: सावन के सोमवार को दूर-दूर से कांवरिया और श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 4 के ठीक सामने कई माला फूल विक्रेता हैं जिन्होंने अपनी दुकानों में लॉकर बना रखा है. इन दुकानों पर दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु अपने मोबाइल और कीमती सामान उस लॉकर में रखते हैं. गेट नंबर 4 के आसपास स्थित दुकानदार लॉकर में सामान रखने के नाम पर लूटपाट कर रहे हैं. लॉकर में सामान रखने के नाम पर ये दुकानदार सभी श्रद्धालुओं से 100 रुपये लेते हैं. गेट नंबर-4 के पास पुलिस की गश्त भी रहती है, लेकिन इन दुकानदारों को पुलिस का भी डर नहीं है. इन दुकानों के सामने आए दिन श्रद्धालु ओं और दुकानदारों में बहस और मारपीट भी होती रहती है. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देता.
पुलिस की हिदायत के बाद भी दुकानदार नहीं चेते…
गेट नंबर 4 के पास दुकानदारों द्वारा लॉकर के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत कई बार श्रद्धालुओं ने पुलिस से की है. पुलिस ने इन दुकानदारों को कई बार हिदायत भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद आसपास की दुकानों पर लॉकर के नाम पर 100 की वसूली की गई. गेट नंबर 4. 100 की वसूली जारी है. सुबह से शाम तक गेट नंबर 4 के आसपास अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इन दुकानों में श्रद्धालुओं से पर्स और मोबाइल रखने के नाम पर 100 रुपये चार्ज वसूला जाता है. मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग को काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट के पास की दुकानों पर लॉकर का रेट तय करना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
Also Read: बीएचयू के वाणिज्य संकाय के छात्रों का प्रदर्शन, कोर्स पूरा ना होने से पहले आ गई परीक्षा की डेट