हजार, दो हजार नहीं- टमाटर बेचकर किसान कमा रहे लाखों रुपये
देश में महंगाई चरम पर है. खासकर टमाटर की बात करें तो इसके दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो जून में खुदरा महंगाई दर 4.81 फीसदी रही. महंगाई बढ़ने का एक कारण टमाटर भी है. आम लोगों की रसोई से टमाटर गायब हो गया है. हर जगह खबरें आ रही हैं कि किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे किसानों के बारे में बता रहे हैं. जो टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं.
इन किसान परिवारों ने टमाटर बेचकर 1000, 2000 नहीं बल्कि 38 लाख रुपये कमाए. अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब कैसे हुआ. आइए आपको बताते हैं इन किसानों की पूरी कहानी.
इस तरह 38 लाख रुपए मिले…
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतों में 326 फीसदी का उछाल देखा गया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के एक किसान परिवार ने टमाटर बेचकर 38 लाख रुपये कमाए. दरअसल, इस किसान परिवार ने 2000 पेटी टमाटर बेचे. जिससे उन्हें पूरे 38 लाख रुपये मिले
उन्होंने लाखों में कमाई भी की…
कर्नाटक के इस किसान के अलावा एक ओर किसान जिनका नाम वेंकटरमण है. चिंतामणि तालुका के इस किसान में टमाटर के एक बॉक्स को 2200 रुपए में बेचा. कोलार के मंडी में जब वो टमाटर बेचने गए तो उनके पास कुल 54 बॉक्स थे. एक बॉक्स में 15 किलो टमाटर होता है. इस तरह से 54 में 26 बक्सों को 2200 रुपए प्रति बॉक्स बेचा. जबकि बाकी बक्सों के लिए उन्हें 1800 रुपए का भाव मिला. ऐसे 54 बक्सों को बेचकर उन्हें 17 लाख से ज्यादा की रकम मिली.
कोलार की इस मंडी से किसान बन रहे लखपति…
उपर जिन दो किसानों की कहानी बताई गई है. ये दोनों कर्नाटक के कोलार मंडी में टमाटर बेचकर लखपति बन रहे है. दरअसल कोलार मंडी में टमाटर के भाव आसमान पर चले गए है. यहां 15 किलो के डब्बे का भाव 1900 रुपए से 2200 रुपए तक चला गया है. जिससे किसानों की बंपर कमाई हो रही है.
Also Read: खरीदने को बेताब हैं अडानी और अंबानी, आखिर क्या है इस दिवालिया कोयला प्लांट में?