BCCI को बॉम्बे HC की फटकार, कहा- IPL से ज्यादा जरूरी हैं पानी
मुंबई। बॉम्बे हाइकोर्ट ने मुंबई में आईपीएल के मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि मैच वहां कराइए जहां पानी ज्यादा है। सूखे के बावजूद पानी की बर्बादी पर हाइकोर्ट ने बीसीसीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि आईपीएल ज्यादा अहम हैं या पानी।
एक याचिका पर बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दावा है कि आईपीएल के दौरान महाराष्ट्र के तीन स्टेडियम में करीब 60 लाख लीटर पानी इस्तेमाल होगा।
इसके बाद कोर्ट ने बीसीसीआई को लताड़ लगाते हुए कहा कि यह पानी की बर्बादी है। मैच कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए। मराठवाड़ा में लोगों को तीन-तीन दिन तक पानी नहीं मिलता।
लातूर जिले के लोगों को हर दिन सिर्फ 55 हजार लीटर पानी मिलता है। इनमें हर घर के हिस्से सिर्फ 20 लीटर पानी आता है। हाईकोर्ट ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और हमें इसे देखने की जरूरत है।
गौरतलब है कि मंगलवार को आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सूखे और पानी की कमी के कारण आईपीएल के मैच महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित करने की संभावना से इनकार किया था।
आगामी सत्र में राज्य में मुंबई, पुणे और नागपुर आईपीएल मैचों की मेजबानी करेंगे।