‘बाबा विश्वनाथ’ का ‘आशीर्वाद’ आपके घर पहुंचाएगा डाक विभाग

0

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. इसके बाद से यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं आना शुरू हुआ. लेकिन इसमें भी कुछ ऐसे श्रद्धालु हैं जो किसी न किसी वजह से चाह कर भी ‘बाबा विश्वनाथ’ के दर्शन नहीं कर पातें हैं. ऐसे में उन श्रद्धालुओ को निराश होने की जरुरत नहीं है. अब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है. जिसके जरिए श्रद्धालु स्पीड पोस्ट के जरिए काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद घर बैठे मंगा सकेंगे. क्या ये सुनके आपके मन में भी ये इच्छा हो रही है कि आप इसे कैसे प्राप्त करेंगे तो आइए हम आपको बताते है कि किस तरह से आप घर बैठे पा सकतें है ‘बाबा विश्वनाथ’ का आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच एक एग्रीमेंट…

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर’ ट्रस्ट के बीच हुए समझौते के तहत देश के किसी भी कोने में रहने वाले श्रद्धालु स्पीड पोस्ट के जरिए ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर’ का प्रसाद ऑर्डर कर सकते हैं. इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा. ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही प्रसाद तुरंत स्पीड पोस्ट द्वारा डाक विभाग द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा. पैक किया गया प्रसाद एक छेड़छाड़-रोधी लिफाफे में होगा, जिस पर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की एक प्रति भी मुद्रित होगी.

‘श्री काशी विश्वनाथ’ प्रसाद में सम्मिलित वस्तुएं…

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दानों की रुद्राक्ष माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि, उत्कीर्ण सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र , रुद्राक्ष की माला, मेवा, मिश्री का पैकेट में शामिल है. सूखा होने के कारण यह प्रसाद लंबे समय तक उपयोग में रहता है. सूखा प्रसाद होने के कारण इसे लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है.

प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल राजन ने बताया कि डाक विभाग ने यह भी व्यवस्था की है कि श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट की जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी. इसके लिए उन्हें ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा.

एक साल में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान…

वाराणसी में ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर’ के ‘विश्वनाथ’ कॉरिडोर के बाद से भक्तों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. यहां चढ़ावे में भी एक साल में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार हो गया है. भक्तों की इसी आस्था को ध्यान में रखते हुए ‘विश्वनाथ मंदिर’ प्रशासन देश के मंदिरों की तर्ज पर अपना विशेष प्रसाद तैयार करने में लगा हुआ है.

नए साल पर मिलेगा विशेष प्रसाद का सौगात…

अभी यह विशेष प्रसाद किस प्रकार का होगा, इसका निर्णय होना बाकी है. मगर, यह तय है कि नए साल में ‘बाबा विश्वनाथ’ के भक्तों को विशेष प्रसाद चखने का मौका मिलेगा. इस बारे में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया है कि बाबा विश्वनाथ के नए खास प्रसाद का परीक्षण लगातार जारी है. जल्द ही यह भक्तों के बीच में होगा.

ऐसा करने के पीछे वजह यह है कि लगातार मंदिर में भक्तों का आगमन बढ़ रहा है. इसको देखते हुए भक्तों के लिए विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद का अपना एक ब्रांड होना चाहिए, जिस तरह से देश के अन्य बड़े मंदिरों में वहां के प्रसाद की एक अलग पहचान है.

यह भी पढ़ें: राशि कन्नौजिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, टी-20 में लगाएंगी चौके-छक्के…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More