पबजी पार्टनर के लिए पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला, जाने पूरा मामला…
ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, पब्जी गेम पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने के लिए पाकिस्तानी महिला सीमा पार कर 4 बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते रबूपुरा पहुंच गई. करीब 1 महीने पहले सीमा बिना किसी दस्तावेज के यहां आई थी। वह रबूपुरा निवासी सचिन के साथ शुक्रवार रात तक साथ रही. सीमा सचिन से शादी कर भारतीय नागरिकता हासिल करना चाहती थी. इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिल गई. तलाश शुरू होने की भनक लगते ही शनिवार सुबह महिला चारों बच्चों और सचिन संग फरार हो गई. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है. कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है या इश्क-मोहब्बत की आड़ में कोई साजिश न हो, इसलिए पुलिस और जांच एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं.
क्या है पूरा मामला…
दरअसल पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाला सचिन पब्जी गेम के जरिए पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आ गया. दोनों के बीच दोस्ती हुई और एक दूसरे से फोन पर बात करने लगे. दोनों के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ीं कि दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. जानकारी के मुताबिक 13 मई को पाकिस्तानी महिला बिना किसी दस्तावेज के नेपाल के रास्ते दिल्ली होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंच गई।
बच्चों और पति के साथ फरार…
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला यहां के आने के बाद युवक के साथ किराए के मकान में रहने लगी. महिला ने अपना नाम सीमा बता रखा था. बताया जा रहा है कि महिला युवक से शादी के बाद भारत की नागरिकता हासिल करना चाहती थी, लेकिन जब उसे पता चला कि पुलिस को इसकी भनक लग गई है. तो शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे सीमा बच्चों और सचिन के साथ कस्बे से एक चालक की ऑटो में बैठकर यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ फरार हो गई।
पहली बार काठमांडू में मिला…
सचिन ने पुलिस को बताया, “सीमा ने मुझे बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा है. पति दुबई में काम करता है. वह उससे मिलने नहीं आता है. इसके बाद करीब 6 महीने तक बातचीत होती रही. फिर एक दिन उसने मुझे मिलने के लिए काठमांडू बुलाया. मैं उससे पहली बार काठमांडू में मिला. दोनों 2 से 3 दिन तक साथ में रहे। उसके बाद वह कराची चली गई और मैं घर लौट आया. उसके बाद हम दोनों की काठमांडू में ही कई बार मुलाकात हुई. उसने अपने 1 बेटे और 3 बेटियों से भी मिलवाया था।
13 मई को भारत आई महिला…
सचिन ने बताया कि बीते अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में सीमा ने अपने बच्चों को लेकर मेरे साथ रहने की इच्छा जताई. मैंने भी हां कर दिया. इसके बाद 12 मई को सीमा अपने चारों बच्चों को लेकर नेपाल के काठमांडू पहुंची. वहां से चलकर 13 मई 2023 को दिल्ली होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे से रबूपुरा पहुंची।
महिला की तलाश में 3 टीमें गठित…
मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं. पाकिस्तानी महिला की तलाश में 3 टीमें गठित की गई हैं, साथ ही सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से लगातार दबिश दी जा रही है. जांच एजेंसी भी अलर्ट मोड में हैं, जो पाकिस्तानी महिला से पूछताछ कर सकती है. दरअसल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस प्यार के पीछे कोई साजिश का खेल तो नहीं है.
पाकिस्तानी सेना में तैनात है महिला का भाई…
महिला और युवक शादी करने के लिए कानूनी सलाह दे रहे थे.उसी दौरान सलाह देने वाले को महिला के जासूस होने का संदेश हुआ. दरअसल, महिला ने जानकारी दी थी कि उसका भाई पाकिस्तानी सेना में तैनात है. उसका पति भी उससे दूर रहता है. जबकि जिन चार बच्चों को अपने साथ लेकर आई है. उनकी उम्र 3 से 8 वर्ष तक है. इसके अलावा सचिन जल्द से जल्द शादी करना क्योंकि सीमा उससे बार-बार दिल्ली घूमने की जिद कर रही थी. इस तरह की बात कर रही थी. इस तरह की बातों से उस पर जासूस होने का शक हुआ जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
सीमा गुलाम हैदर है महिला का नाम…
पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला सीमा का पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है. महिला का पति दुबई में रहकर नौकरी करता है. महिला के पति से उसे एक बेटा फरहान अली व बेटी फरवा, फरिहा व फराह हैं. फिलहाल महिला चारों बच्चों को लेकर फरार है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का क्या कहना है…
इस मामले काे लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार का कहना है. फरार महिला उसके बच्चों की तलाश की जा रही है. उसकी लास्ट लोकेशन मथुरा के आसपास मिली है. उसके मिलने के बाद ही इस मामले का खुलासा और महिला के भारत आने की असल वजह पता चल सकेगी।
read also- धार्मिक राह पर बॉलीवुड, ‘आदिपुरुष’ के श्रीराम के बाद अक्षय कुमार बने ‘OMG2’ में भगवान शिव