Google करने जा रहा है छंटनी, हाल ही में 12 हजार कर्मचारियों को निकाला
Google ने अपनी वेज मैपिंग सेवा में नौकरियों में कटौती शुरू कर दी है. इसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का इरादा इस बदलाव के बारे में विज्ञापनदाताओं और पार्टनर्स को बुधवार को जानकारी देने का है. ईमेल में नौकरी में कटौती की सटीक संख्या के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वेज़ इकाई में वर्तमान में 500 से अधिक कर्मचारी हैं. आपको बता दें कि Google ने 2013 में लगभग 1.3 बिलियन डॉलर में Waze का अधिग्रहण किया था.
Google के पास ज्यादा स्टाफ और सैलरी है…
वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच दुनिया भर की आईटी कंपनियों में अब रिस्ट्रक्चरिंग की मांग उठने लगी है. ब्रिटिश अखबार गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के निवेशकों में से एक अरबपति कारोबारी सर क्रिस्टोफर हॉन के हेज फंड ने कंपनी को लिखा है कि Google और YouTube के कर्मचारियों को बहुत अधिक भुगतान किया जाता है और इसके कार्यबल में भारी कटौती की जानी चाहिए.
आईटी इंडस्ट्री में छटनी का तूफान…
Meta – 11k (13%)
Twitter – 3.7k (50%)
Intel – 20%
Snap – 20%
Netflix – 450
Robinhood – 30%
Stripe, Lyft – 13%
Salesforce – 2k
Amazon – 10k
वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी और विज्ञापन जैसे आय स्रोतों से दबाव महसूस करने वाली सिलिकॉन वैली की कंपनियों में छंटनी के साथ कॉस्ट कटिंग का रिवाज शुरू हो गया है. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़ें बैंकों में से एक UBS ग्रुप जिसने क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण किया था उसने भी अपने यहां से 35 हजार लोगों को निकालने को कहा है.
Also Read: आम जनता को बड़ा झटका, 4 गुना महंगा हुआ टमाटर, 1 किलो की कीमत पहुंची 120 रुपये