रूस ने यूक्रेन के दो शहरो पर किया मिसाइल हमला, एक बच्चा सहित 4 की मौत, 42 घायल…

0

रूस ने पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ी थी. अब तक लाखों लोग इस युद्ध की भेंट चढ़ चुके हैं. कई शहर तबाह हो चुके हैं. ये जंग अब भी जारी है और कब तक चलेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है. रूस और यूक्रेन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. रूस में वैगनर ग्रुप की बगावत की चर्चा खत्म नहीं हुई. कि एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के दो शहरों क्रेमेनचुक और क्रामाटो‌र्स्क पर मिसाइल हमले किए. सामने आई जानकारी के मुताबिक, क्रामाटोरस्क में हुए इस मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 42 लोग घायल हो गए हैं.ये हमला क्रामाटोर्सक की सबसे भीड़भाड़ वाली जगह पर किया गया था.

शहर के बीचो बीच हुआ हमला…

दरअसल एक स्थानीय अधिकारी ने घटना की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन पर रूस का यह हमला कल शाम स्थानीय समयानुसार 07:30 बजे किया गया. डोनेट्स्क क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने बताया कि हम अब शहर में हमले में घायल और संभवतः मारे गए लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं. जिस जगह पर हमला हुआ वह शहर का केंद्र है और यहां नागरिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है।

 

दो S-300 मिसाइलें दागी…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के हवाले से पता चला है. कि रूस ने सतह से हवा में मार करने वाली दो S-300 मिसाइलें दागी थीं. इस जानलेवा हमले में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 अन्य बुरी तरह घायल हो गए. यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर इस हमले की जानकारी दी।

जानबूझकर भीड़- भाड़ इलाके पर गिरायी मिसाइल… 

यूक्रेन के आधिकारियों के हवाले से मीडिया ने बताया कि, रूस की ओर से दागा गया दूसरा मिसाइल क्रेमेनचुक के एक गांव के बाहरी इलाके में गिरी. युक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर इहोर क्लिमेंको ने घटना की जानकारी टेलीग्राम पर देते हुए बताया. कि रूस ने यह मिसाइल जानबूझकर भीड़- भाड़ वाले इलाके पर गिराया है. जानकारी के लिए बता दे ठीक एक साल पहले 27 जून के दिन क्रेमेनचुक पर रूसी मिसाइल हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी।

read also- कुर्बानी के लिए खरीदा बकरा तो सोसाइटी में मचा हंगामा, यहां खुले में कुर्बानी देना बैन

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More