3 बच्चों संग कुएं में कूदी मां, पति ने मुंबई जाने से किया था मना…

0

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों संग कुएं में कूद कर जान दे दिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को महिला का पति से झगड़ा हुआ था. वह बच्चों को लेकर पति के साथ मुंबई जाना चाहती थी. लेकिन पति ने मना कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर उसने ये कदम उठाया. घटना कोहड़ौर कोतवाली इलाके के नरहरपुर गांव में पहलवान वीर बाबा के धाम पर बने कुएं की है. मृतकों में 2 बेटे व एक बेटी शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस  वारदात की जांच में जुट गई है।

यह हैं पूरा मामला…

दरअसल पूरी घटना कोहंडौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद नरहरपुर गांव का है. जहां महिला प्रमिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में कूदने से मां समेत चारों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि नरहरपुर गांव निवासी सोहनलाल मुंबई जाने वाला था. उसकी पत्नी प्रमिला देवी (35) पति के साथ परदेस जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसने पैसों का हवाला देकर साथ ले जाने में असमर्थता जताई. उसने पत्नी से कहा कि परदेस जाने के बाद पैसों की व्यवस्था कर उसे बुला लूंगा. लेकिन इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया।

बच्चों के साथ दवा लेने निकली थी पत्नी…

बुधवार शाम करीब 5 बजे पत्नी ने कहा कि उसे दवा लेने के लिए कल्याणी बाजार जाना है. उसने मुझसे पैसे मांगे। उसके घर से निकलने के 10 मिनट बाद मैं भी उसके पीछे गया. लेकिन वह मुझे कहीं दिखाई नहीं दी. मुझे लगा दवा लेकर लौट आएगी. इसलिए मैं वापस घर आ आया. रात तक जब चारों घर नहीं लौटे तब मैंने खोजबीन शुरू की. कल्याणी बाजार गया और लोगों से पूछा. लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद आसपास के गांवों में पता लगाया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. मैं उन्हें रातभर खोजता रहा।”

गांव के लोगों ने पुलिस को दी सूचना..

गुरूवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में उतराता हुआ शव देखा तो पुलिस को को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों शव को बाहर निकाला. शवों की पहचान प्रमिला, बेटी सलोनी 7, बेटा प्रियांश (5) और छोटा बेटा दिव्यांश के रूप में हुई. एक साथ चार मौतों से परिवार और गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि प्रमिला अपने बड़ी बेटी को अपने शरीर से बांध कर कुएं में कूदी, जबकि दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. सीओ सिटी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है।

शव निकालने के लिए घंटों की मशक्कत

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को शव निकालने के लिए घंटों मशक्कत करना पड़ा. सुबह मौके पर पहुंची टीम दोपहर तक शव को निकाल पाई. इसके बाद प्रमिला देवी (38), 7 साल की बच्ची सलोनी, 5 साल के शिवांशु और 3 साल के दिव्यांश के शव निकाले गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

आत्महत्या या हत्या दोनों एंगल से होगी जांच- सीओ

सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया , “तीनों बच्चों के साथ महिला की लाश कुएं में मिली है. सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का ही लग रहा है. अगर परिजनों की तरफ से तहरीर दी जाती है. तो जांच कर कार्रवाई करेंगे. आगे की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

read also- मंडावली के शनिदेव मंदिर की अवैध रेलिंग तोड़ने पर बवाल, लोग बोले- आस्था पर चोट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More