सोने और चांदी की भाव में भारी गिरावट, यहां देखें भाव
लखनऊ: सोने और चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली हैं. कुछ महीनों पहले तक उम्मीद जताई जा रही थी कि गोल्ड और सिल्वर की कीमत में तेजी आएगी, कहा जा रहा था की गोल्ड के दाम 65000 और सिल्वर 80 हजार को पार कर जाएंगे, लेकिन लेकिन मौजूदा स्थिति इसके बिल्कुल उलट नजर आ रही है. पिछले 45 दिनों में सोने की कीमतों में 3500 रुपए की गिरावट आई है, जबकि चांदी की कीमत में करीब 8000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
जानकारों के मुताबिक, पिछली बार फेड की ओर से ब्याज दरें बढ़ाई गई थीं और इस बार स्टॉप बटन दबाया गया था. लेकिन फेड ने आने वाले महीनों में स्पष्ट कर दिया है कि ब्याज दरें बढ़ेंगी. ऐसे में डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत और विदेश के बाजारों में गोल्ड और सिल्वर किस लेवल पर कारोबार कर रहे हैं.
विदेशी बाजारों ने बदला सोना और चांदी का बाजार…
करीब डेढ़ महीने पहले कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी का माहौल बना हुआ था, जो आज पूरी तरह से ठंडा पड़ा हुआ है. 4 मई को गोल्ड के दाम 2055 डॉलर प्रति ओंस पर बने हुए थे, जो आज घटकर 1947 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं. इसका मतलब है कि गोल्ड फ्यूचर के दाम में इस दौरान करीब 110 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखनेे को मिल चुकी है. वहीं अगर बात सिल्वर फ्यूचर की करें तो इसमें भी करीब डेढ़ महीने में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. 4 मई को सिल्वर के दाम 26.358 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे थे, जो मौजूदा समय में 23.163 डॉलर प्रति ओंस पर आ चुके हैं. इसका मतलब है कि सिल्वर फ्यूचर के दाम इस दौरान 3.2 डॉलर प्रति ओंस पर कम हो चुके हैं.
भारत में सोना 3500 रुपये सस्ता…
वहीं अगर भारत के फ्यूचर मार्केट की बात करें तो यहां भी सोने की कीमतों में काफी तेजी आई है. पिछले 45 दिनों में कहानी पूरी तरह बदल गई है. 4 मई को सोने की कीमत 62,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी, जो आज घटकर 58,776 रुपये पर आ गई. यानी इस दौरान सोना 3,509 रुपये कम हुआ है.
वैसे सोना एमसीएक्स पर सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सपाट स्तर के साथ 58,820 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे सोना आज 58,824 रुपये पर खुला था और एक दिन पहले सोना बाजार 58,809 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी हो चुकी है 8000 रुपये सस्ती…
दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. 45 दिनों में एमसीएक्स पर चांदी के दाम काफी कम हो चुके हैं. 5 मई को चांदी की कीमत 78,292 रुपये पर आ गई थी, जो आज 70,302 रुपये पर पहुंच गई. इसका मतलब है कि चांदी की कीमत में 7,990 रुपये की गिरावट देखने को मिल चुकी है. एमसीएक्स पर चांदी सुबह 9 बजकर 95 मिनट में चांदी 125 रुपये की गिरावट के साथ 70,262 रुपये पर कारोबार कर रही है. वैसे आज 70,347 रुपये पर ओपन हुई थी और एक दिन पहले 70,387 रुपये पर बाजार बंद हुआ था.
Also Read: ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं…’ एलन मस्क ने मुलाकात के बाद कही दिल की बात