श्रीनगर NIT : ‘बाहरी’ छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
श्रीनगर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कैम्पस में तिरंगा फहराने वाले बाहरी राज्यों से आए छात्रों पर मंगलवार को पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। लाठीचार्ज पर विवाद बढ़ने के बाद कैम्पस में हालात को काबू करने के लिए सीआरपीएफ तैनात की गई है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कैंपस में सामान्य रूप से काम शुरू हो गया है और कुछ को छोड़कर ज्यादातर छात्र क्लास लेने कॉलेज पहुंच रहे हैं। स्थिति को देखते हुए कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
छात्रों से झड़प के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस बीच मानव संसाधन मंत्रालय बुधवार को दो सदस्यीय टीम को एनआईटी कैंपस भेज रही है। ये टीम श्रीनगर जाकर हालात का जायजा लेगी।
कैंपस में पुलिस लाठीचार्ज की पुष्टि करते हुए जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि एनआईटी के छात्र मीडिया से मिलने के लिए गेट की तरफ बढ़े तो पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर श्रीनगर एनआईटी की स्थिति पर चर्चा की। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने श्रीनगर के एनआईटी में स्थिति के संबंध में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की। महबूबा ने उन्हें इस मुद्दे पर गौर करने और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की हार को लेकर पिछले शुक्रवार को एनआईटी श्रीनगर में स्थानीय और बाहरी राज्यों से आए छात्रों के बीच झड़प हो गई थीं, जिस कारण संस्थान को बंद कर दिया गया है।