दुनिया का सबसे छोटा हवाई सफर, सिर्फ चंद सेकंड में समाप्त होती है यात्रा…

0

आपने फ्लाइट से कभी न कभी सफर तो किया होगा और अगर नहीं किया है, तो भी इतना तो अंदाजा होगा कि अगर कोई व्‍यक्ति फ्लाइट से सफर करता है तो कम से कम आधे से एक घंटे की जर्नी तो करनी ही होती है. अगर किसी दूसरे देश की यात्रा करनी हो तो समय और ज्‍यादा भी लग सकता है. लेकिन क्‍या आपने क्‍या कभी किसी ऐसी फ्लाइट जर्नी के बारे में सुना है, जिसमें आपको सिर्फ 1 मिनट से डेढ़ मिनट का सफर तय करना पड़े? नहीं सुना तो आज जान लीजिए. स्‍कॉटलैंड में आपको ये यात्रा करने को मिल सकती है. ये यात्रा दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा कहलाती है.

टैक्सी की तरह किया जाता है इस्तेमाल…

वेस्ट्रे से पापा वेस्ट्रे के बीच की यह उड़ान मात्र 2.7 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसका इस्तेमाल टैक्सी की तरह किया जाता है. प्लेन में सवारियों को वैसे ही बिठाया जाता है. जैसे भारत में किसी शेयरिंग ऑटो में सवारी बैठी हो. रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों के पास पैर पर पैर चढ़ाने के लिए भी स्पेस नहीं होता है. हालांकि, इसकी जरूरत भी नहीं पड़ती क्योंकि उन्हें परेशानी महसूस होने से पहले ही वे उतर जाते हैं. इस उड़ान में अमूमन 90 सेकेंड का समय लगता है लेकिन जैसा कि हमने बताया अगर मौसम अच्छा हो और हवा साथ दे तो यह विमान एक मिनट से भी पहले यात्रियों को गंतव्य पर उतार देता है.

2.7 किमी. की दूरी और 90 सेकंड का सफर…

दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा स्कॉटलैंड में होती है. यहां 2 आइलैंड वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के बीच की दूरी को तय करने में हवाई जहाज को 90 सेकंड लगते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इन दोनों आइलैंड के बीच की दूरी महज 2.7 किलोमीटर है. फिर भी इसके लिए लोग यहां हवाई जहाज का सफर करते हैं. इतनी  इस यात्रा में प्लेन को टेक ऑफ से लेकर लैंडिंग तक सिर्फ डेढ़ मिनट लगता है।

नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज…

दुनिया की सबसे छोटी शेड्यूल फ्लाइट होने के कारण इस उड़ान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इसका इस्तेमाल स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के द्वारा किया जाता है. यहां लोगनएयर फ्लाइट नियमित उड़ानों को संचालन करती है. LM711 नामक इस विमान में केवल 8-9 लोगों के बैठने की जगह होती है. कई लोग तो यहां तक कहते हैं. कि एक कैंपिंग वैन भी इससे ज्यादा आरामदायक होती है. बहरहाल, इस रूट पर लग्जरी से ज्यादा उपयोगिता मायने रखती है. हर दिन यहां 2-3 बार उड़ान का परिचालन होता है. यह करीब 80 लोगों की लाइफलाइन है.

कितना है किराया…

यह फ्लाइट वहां के स्थानीय लोगों के लिए जरूरी है. लेकिन गर्मियों में यह उड़ान भरने के लिए पर्यटक भी बहुत आते हैं. शायद यही कारण है कि 2 किलोमीटर की फ्लाइट की कीमत करीब 20 डॉलर यानी 1645 रुपये है. इतने में आप भारत की सबसे तेज ट्रेन का सफर लग्जरी के साथ पूरा कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर पहले बुकिंग करते हैं तो कई हजार किलोमीटर की प्लेन टिकट भी इतने में मिल जाएगी. हालांकि, यह दुनिया की सबसे छोटी उड़ान है इसलिए लोग एक बार इसका अनुभव करने के लिए यह रकम चुकाने को भी तैयार रहते हैं. दोनों टापुओं पर कुल 600 से 700 लोग रहते हैं, जिन्‍हें सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है और लोगों का किराया इससे कम हो जाता है.

प्लेन से सफर करने पर मिलती है छूट…

अब मन में सवाल उठता है कि इतनी छोटी-सी दूरी के लिए लोग हवाई जहाज का भारी-भरकम किराया देते होंगे. बेशक देते होंगे क्योंकि हवाई सफर तो वैसे ही महंगा होता है. दरअसल इन दोनों आइलैंड के बीच कोई ब्रिज नहीं बना हुआ है, जिस वजह से लोगों प्लेन से सफर करना पड़ता है. वहीं, सरकार इसके लिए नागरिकों हवाई किराये में छूट देती है।

काफी सैलानी घूमने आते हैं वेस्‍ट्रे …

इन टापुओं पर रहने वाले लोगों का मुख्‍य जरिया टूरिज्‍म है. गर्मियों के मौसम में वेस्‍ट्रे में काफी सैलानी घूमने के लिए आते हैं और यहां से फिर पापा वेस्ट्रे आईलैंड के लिए जाते हैं. पापा वेस्‍ट्रे  का 9वां सबसे बड़ा द्वीप है. वेस्‍ट्रे और पापा वेस्‍ट्रे के बीच फ्लाइट को  पिछले 50 सालों से लोगान एयर ऑपरेट करती आ रही है।

read also- 8 साल के बच्चे ने किया पूर्वजन्म का दावा, मां को बताया बेटी तो नानी को कहा पत्नी

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More