हनी ट्रैप गैंग के जाल में फसें पुलिस और कारोबारी, पहले मीठी बातें और फिर न्यूड वीडियो कॉल…
बरेली में हनीट्रैप गैंग का मामला सामने आया है. जहा गैंग करीब 35 लोगों से ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है. ठगी के शिकार लोगों में रिटायर्ड अधिकारी, पुलिसकर्मी, व्यापारी और नेता भी शामिल है. गैंग की महिलाएं और लड़कियां अलग-अलग लोगों को हनीट्रैप में फंसाती थीं. इसमें एक कथित पत्रकार गैंग की सरगना महिला का कथित पति बन जाता है. और फिर लोगों को ये गैंग किसी तरह अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर अपने घर बुला लेता है. जैसे ही वो व्यक्ति घर पहुंचता है. उसके बाद उसकी पिटाई की जाती है. और उसके कपड़े निकालकर उसकी नग्न वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. अब इस गैंग के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है।
हनी ट्रैप गैंग ने कई अफसरो को बनाया शिकार…
दरअसल पहले वीडियो कॉल करके मीठी-मीठी बात की, जिश्म की नुमाइश की, फिर घर बुलाया. अब ब्लैकमेल कर रहे हो. पुलिस भी पूरे गैंग का पर्दाफाश करने के लिए लगी है. एक-एक कड़ी को जोड़ा जा रहा है. बरेली मंडल के कई लोग हैं, जो गैंग की महिला सदस्यों के चक्कर में ऐसे फंसे हैं, जो अपने परिवार के भी बुरे बन गए. पुलिस के पास इसलिए नहीं जाते हैं, क्योंकि गैंग ने खुद को सुरक्षित रखते हुए उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो बना ली हैं. ऐसे तीन दर्जन लोगों का पता चला है, जो हनी ट्रैप गैंग की मीठी बातों में फंसकर करीब 2.50 करोड़ रुपये दे चुके हैं. इतना ही नहीं महिलाएं उनसे महीना भी वसूल रही हैं.
ब्लैकमेल कर वसूले करोड़ों…
हनी ट्रैप गैंग ने लोगों को खूब ब्लैकमेल कर करोड़ों वसूले हैं. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा. संजयनगर की रहने वाली गैंग की सदस्य एक युवक को अपने घर में बुलाकर कथित पति से ब्लैकमेल करवा रही है. महिला का कथित पति उस व्यक्ति को धमका रहा है. तुम मेरे घर आ गए, अब पुलिस बुलाएंगे. वायरल वीडियो में बेड पर बैठा व्यक्ति भी निडर होकर कहता है, तुम नहीं अब पुलिस हम बुलाएंगे. तुम्हारी पत्नी ने मुझे फोन करके घर बुलाया है.
अब तक एक दर्जन लोग फंस चुके…
हुस्न की बालाओं ने 12 ऐसे लोगों को फंसा लिया है. जो सात-सात लाख देने के बाद भी अब हर महीने 20-20 हजार रुपये दे रहे हैं. जब महिला के घर उनको पकड़ा गया, तभी कथित पति ने वीडियो रिकार्डिंग के रुपये तय कर लिया. तुम लोगों ने मेरे घर की इज्जत से खिलवाड़ की है अब मैं अपने बच्चों को साथ लेकर कहीं चला जाऊंगा. पत्नी का खर्च तुम्हें उठाना पड़ेगा. 12 लोग ऐसे हैं, जो संजयनगर और नकटिया की महिला को 20-20 रुपये हर महीने देते हैं.
नए उम्र के दारोगा को फंसाया…
संजयनगर की रहने वाली गैंग की सदस्य ने नए उम्र के दरोगा को फंसा लिया. हालांकि अब वह जोन से बाहर है. महिला उसे घर बुलाती रही. उसकी मुलाकात दूसरे समुदाय की एक लड़की से कराई. कहा, इससे शादी कर लो जब दरोगा को पता चला, तो उसने मना कर दिया. फिर तो गैंग ने उसके वीडियो दिखाकर उसकी धड़कने बढ़ा दी. तीन बार में साढ़े चार लाख लिये. महिला ने दरोगा की वर्दी भी नहीं लौटाई.
मुकदमा दर्ज कर की जा रही करवाई…
वहीं इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के पास अब तक इस गैंग की करीब आधा दर्जन शिकायतें आ चुकी हैं. इसकी जांच करवाई जा रही है. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है. कि इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच करवाई जा रही है।
also read-दंपत्ति की लाशों के बीच जिंदा मिला 5 दिन का बच्चा, तीन दिन पहले हुई थी मौत