बेपटरी हुई ट्रेन ने पलटाई दो अन्य ट्रेनें, जानिएं हादसे के बाद क्या-क्या हुआ रद्द

0

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां, बहनागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। हादसे के बाद बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस भीषण रेल हादसे में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

 

रेल मंत्रालय की तरफ से मुआवजे का एलान

वहीं, हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

 

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

 

ओडिशाट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या

 

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 पर पहुंच गई है. हादसे के 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रेन की बोगियों में अब भी लोगों के फंसे होनी की खबर है

 

लोगों ने घायलों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

 

स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, रक्तदान करने के लिए अस्पताल पहुंच गए। देर रात तक रक्तदान के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं। एक यात्री रुपम बनर्जी ने बताया, दुर्घटना के बाद सबसे पहले स्थानीय गांव वाले पहुंचे और यात्रियों की मदद करना शुरू किया। इन्होंने लोगों को बाहर निकाला। सामान ढूंढकर पहुंचाया और पानी भी पिलाया।

 

प्राथमिकता घायलों को बचाना

 

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। 600-700 रेस्क्यू फोर्स वहां पर काम कर रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा। हमारी प्राथमिकता घायलों को बचाना है और उनका इलाज कराना है

 

कई ट्रेनों का बदला रूट

 

ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतर जाने से प्रभावित खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।

 

बंगाल से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

 

रेलवे विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस दुर्घटना के बाद पश्चिम बंगाल से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में 115 एंबुलेंस, 50 बसें, 45 सचल स्वास्थ्य इकाई के साथ ही 1200 कर्मचारियों को लगाया गया है। घायलों की मदद के लिए बालासोर मेडिकल कॉलेज के बाहर दो हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए। घायलों के लिए बड़ी संख्या में लोग ब्लड भी दे रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 30 से अधिक घायलों की सर्जरी की गई है।

 

टीएमसी ने की रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग

 

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पड़ोसी राज्य ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रेल हादसों को रोकने के लिए उचित उपाय करने के बजाय विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए सॉफ्टवेयर पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता को गुमराह करके राजनीतिक समर्थन हासिल करने के लिए वंदे भारत ट्रेनों और नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों का बखान कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार ट्रेनों की सुरक्षा उपायों की उपेक्षा कर रही है।

 

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं। उन्होंने आगे लिखा, रेल मंत्री को अंतरात्मा की आवाज सुनकर अब पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

2016 के बाद सबसे बड़ा हादसा

 

कानपुर में 142 लोगों की मौत : यह सात साल में सबसे बड़ा हादसा है। यूपी में 21 नवंबर, 2016 को कानपुर शहर से 100 किमी दूर ट्रेन हादसे में 142 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। तब पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 कोच पुखरायां में पटरी से उतर गए थे।

 

एक दिन पहले ही हुई थी सुरक्षा पर बैठक

 

एक दिन पहले ही दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में रेल मंत्रालय ने सुरक्षा पर चिंतन किया था। शिविर में रेलवे सुरक्षा व नई तकनीकों पर जोर दिया गया था। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल थे।

also read- स्टेज पर प्रस्तुती के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से घायल हुई लोकगायिका निशा उपाध्यायhttps://journalistcafe.com/harsh-firing-during-performance-on-stage-folk-singer-nisha-upadhyay-injured-due-to-bullet-injury/

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More