उज्जैनी में नेपाल के पीएम प्रचंड ने महाकाल को चढ़ाया 100 किलो रुद्राक्ष
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल चहल प्रचंड आज धर्म नगरी उज्जैन पहुंचे। पीएम प्रचंड ने यहां भगवान महाकालेश्वर के दर्शन-पूजन किए। पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह पहुंचकर विधि विधान के साथ भगवान का अभिषेक किया।
पीएम प्रचंड ने महाकाल को चढ़ाया 100 किलो रुद्राक्ष
महाकाल के गर्भ गृह में दर्शन के दौरान पीएम प्रचंड ने महाकाल भगवान को 100 किलो रुद्राक्ष और 51 हजार नगद चढ़ाया। ये 100 किलो रुद्राक्ष पीएम प्रचंड अपने साथ नेपाल से लेकर आए थे। पीएम प्रचंड के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी उज्जैनी पहुंचे थे।
गर्भ गृह के अंदर पीएम प्रचंड ने पहना पारंपरिक पोशाक
भगवान महाकाल के गर्भ ग्रह के दर्शन के समय पीएम प्रचंड ने पारंपरिक वस्त्र धारण किए हुए थे। वही प्रचंड ने महाकाल दर्शन और पूजन करने के बाद महाकाल लोक का भ्रमण भी किया। इस दौरान नेपाल पीएम के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल मौजूद रहे।
पीएम प्रचंड के साथ बेटी भी पहुंची उज्जैनी
दरअसल, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आए हुए हैं। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की थी। इस दौरे में नेपाल के पीएम प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरण महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला समेत प्रधानमंत्री के सलाहकार, मुख्य सचिव और विदेश सचिव नजर आ रहे थे।
सीएम शिवराज ने पहनी नेपाली टोपी
वहीं, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड के स्वागत सत्कार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एक अलग अंदाज में दिखे। जहां नेपाल के पीएम ने पारंपरिक पोशाक पहनी तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नेपाली टोपी पहन रखी थी। इंदौर में नेपाल के पीएम और सीएम शिवराज सिंह चौहान की लंबी बात चली। जानकारी के मुताबिक, पीएम प्रचंड उज्जैन से इंदौर आएंगे, जहां वे देर शाम राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भोजन करेंगे।