अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास तीसरा धमाका, 5 लोग हुए गिरफ्तार

0

लखनऊ : पंजाब के अमृतसर में धमाके का राज सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. गुरूवार के दिन यहां एक बार फिर धमाका हुआ। बीतें हफ्ते में यह तीसरी बार स्वर्ण मंदिर के पास धमाका हो चुका है। धमाके बाद वहां पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने घटना स्थल पर है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह नहीं कहा जा रहा है कि यह कोई धमाका था या कुछ और। अभी धमाके की संभावना जताई जा सकती है। हम जांच कर रहे हैं। इससे पहले एनएसजी की टीम ने भी धमाके की जगह जांच की थी। पुलिस ने धमाकों में आतंकी एंगल होने से इनकार किया है। वहीं इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पंजाब पुलिस ने कहा कि ऐसी संभावना है कि गुरुवार तड़के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास श्री गुरु राम दास निवास के पास जो तेज आवाज सुनी गई। धमाका इतना तेज था कि लोग डर गए।

5 लोग हुए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अमृतसर विस्फोट की साजिश रचने वाले पांच साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। धमाके के पीछे का मकसद शांति भंग करना था। ब्लास्ट के लिए पटाखों में इस्तेमाल विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

धमाके की तेज आवाज से सहमे लोग

सो रहे लोगों की आंख खुल गई। यह विस्फोट कहां हुआ यह साफ नहीं है। धमाके की आवाज जहां से आई थी वहां पुलिस पहुंची है। पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा, ‘लगभग 12.15-12.30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी। संभावना है कि यह एक और विस्फोट हो सकता है। इसकी पुष्टि की जा रही है और इसकी पुष्टि होनी बाकी है। हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं। अंधेरा होने के कारण हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’

पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को घेरा जा रहा है और जांच जारी है। श्री गुरु राम दास निवास सबसे पुराना ‘सराय’ (लॉज) है। पुलिस कर्मी और फोरेंसिक टीम के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

6 मई को भी हुआ था धमाका

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर सोमवार सुबह एक और धमाका हुआ था। इस विस्फोट में एक शख्स घायल हो गया था। इससे पहले 6 मई को भी इसी जगह धमाका हुआ था। घटनास्थल से कोई विस्फोटक नहीं मिला था। माना गया था कि विस्फोटक एक डिब्बे में रखा गया था। पुलिस ने माना था कि विस्फोटक को देसी बम जैसे बनाया गया था।

 

Also Read: 32 हजार महिलाओं के धर्मांतरण की कहानी ‘द केरला स्टोरी’ पर संग्राम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More